बिहार में मॉनसून फिर एक्टिव, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट : Weather


Bihar Weather Today : बिहार में आज से मानसून (Bihar Monsoon Today) फिर Active हो गया है। बगहा और रक्सौल में बारिश हुई है। जहानाबाद, जमुई, सीवान समेत कई जिलों में आसमान में बादल (Cloud) छाए हुए हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी

बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) की माने तो 03 August, 2023 तक कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। आज यानि शनिवार को बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली का

अलर्ट (Rain And Lightning Alert) जारी किया गया है। प्रदेश में अब तक 49 फीसदी कम बारिश हुई है। इसके कारण कई जिलों में सूखे के हालात हैं और धान की रोपनी (Paddy Planting) न होने से किसान परेशान हैं।

मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने की भी संभावना

बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) के अनुसार, मानसून द्रोनी रेखा बीकानेर (Bikaner), रायसेन (Raisen), दुर्गे (Durge), कोटा (Kota), दक्षिण ओडिशा (South Odisha) और निकटवर्ती उत्तरी तटीय आंध्रप्रदेश

(North Coastal Andhra Pradesh) पर बने निम्न दबाव वाले क्षेत्र से गुजरते हुए बंगाल की खाड़ी तक औसत समुद्र तल से 105 KM ऊपर तक फैली है। इससे अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है।

साथ ही उत्तर पूर्व, उत्तर मध्य और दक्षिण पूर्व भागों (North East, North Central and South East Parts) के जिलों के एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने की भी संभावना है। (Bihar Weather Today).

इन जिलों में आज झमाझम बारिश के आसार

बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को Kaimur, Buxar, Bhojpur, Arwal, Rohtas, Aurangabad, Supaul, Saharsa, Madhepura, Araria, Purnia, Katihar and Kishanganj के कुछ इलाकों में झमाझम बरसात का दौर चल सकता है। अन्य जिलों में भी छिटपुट बारिश की संभावना है।

पटना में आज कैसा रहेगा मौसम

आपको बता दें पटना में आज मौसम (Weather in Patna today) मिलाजुला रहेगा। आसमान में कभी बादल छाए दिख सकते हैं तो कभी धूप जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशानी (Heat Stroke) का सामना करना पड़ेगा।

वहीं शुक्रवार को पटना में दिन में कई बार बादल छाए, लेकिन बिना बरसे निकल गए। पटना में अगले कुछ दिनों तक हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। वहीं 1 August, 2023 से 3 August, 2023 तक भारी बारिश की संभावना है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link