बिहार में यहाँ मिलेगा कलकल गिरते झरने का रोमांच, मानसून में आकर्षित हो रहे है टूरिस्ट : Bihar


Waterfall in Bihar: बिहार देश के Tourism में अभी बहुत ज्यादा तरक्की नहीं कर पाया है, इसके कई कारण हो सकते हैं. पर ऐसा बिल्कुल नहीं है कि, बिहार में खूबसूरती की कोई कमी है. और बिहार में कोई Tourist Place नहीं है. बिहार में कई सारे ऐसे Tourist Place है जहां देश से ही नहीं विदेश से भी लोग घूमने आते हैं.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

अगर आप चाहते हैं कि इस बार छुट्टियों में आप बिहार घूमे तो आप बिहार में भी अपने Trip को बेहद ही शानदार और यादगार बना सकते है, और इसी तरह के यादगार ट्रिप (Memorable Trip) आनंद लेने के लिए आप बिहार के सबसे Famous Waterfall की यात्रा कर सकते है.

मानसून के लिए बेस्ट टूरिस्ट प्लेस

अगर आप भी पहाड़ों और झरनों के दीवाने हैं तो आपको बिना सोचे समझे बिहार के कैमूर पहाड़ी में स्थित मांझर कुंड वाटरफॉल (Manjhar Kund Waterfall) जाना चाहिए. यहां आपको प्राकृतिक का बेहतरीन नजारा देखने को मिलेगा.

मांझर कुंड वाटरफॉल (Manjhar Kund Waterfall) सासाराम से पूरब-दक्षिण में लगभग 10 किमी की दूरी पर स्थित मांझर कुंड वॉटरफॉल मानसून में पर्यटकों के लिए Best Tourist Spot बन जाता है. और इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं.

खूबसूरती मन मोह लेगी

हम आपको बता दें कि, यहाँ गिरते हुए झरने की संगीत आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी. यहाँ का सूर्योदय और सूर्यास्त का मनोरम दृष्य निहारते रह जाएंगे. साथ ही यहाँ तक पहुंचने वाले पहाड़ी पर पथरीले रास्तों को जब आप देखेंगे तो सामना होगा तो इसे देखते ही रह जाएंगे

यह कुंड अपने मनोरम व सुंदर दृश्य (Scenic View) के कारण पर्यटकों के बीच मशहूर है, पहाड़ी पर हरे-भरे पेड़-पौधे के बीच में स्थित यह Waterfall सभी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. यही कारण है कि मांझर कुंड प्रकृतिप्रेमियों की पहली पसंद (Favorite Place) बन जाती है.

फेवरेट पिकनिक स्पॉट

मांझर कुंड वाटरफॉल (Manjhar Kund Waterfall) की प्राकृतिक छटा के पास लोग Picnic मनाना भी कभी पसंद करते हैं. रोहतास जिले के अलावा अन्य जगहों से भी लोग हाथ में बर्तन, गैस चूल्हा व अन्य सामान के साथ बाइक व चारपहिया वाहन से मांझर कुंड वाटरफॉल (Manjhar Kund Waterfall) के पास Picnic मनाने आते है.

मांझर कुंड वाटरफॉल (Manjhar Kund Waterfall) का आनंद लेने के लिए सासाराम जिले के साथ ही कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद और पटना के अलावे देश के अन्य राज्यों से भी पर्यटक आते है. और इस खूबसूरत दृश्य का भरपूर आनंद उठाते हैं.

धार्मिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण

मांझर कुंड Waterfall के लिए तो मशहूर है ही पर इसके साथ सिक्ख और हिन्दू धर्म के लिए धार्मिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है, प्राचीन काल से ही साधु संतो और ऋषि मुनियों के लिए प्रकृति और एकांत वातावरण साधना के केंद्र रहा है. ऐसे में मांझर कुंड के पास भी कई साधु संतो के कुटिया के रूप में इमारतें मौजूद हैं.

कैसे पहुंचे मंझार कुंड

मांझर कुंड वाटरफॉल (Manjhar Kund Waterfall) बिहार के राजधानी पटना से करीब 158 किलोमीटर और जिला मुख्यालय सासाराम से सिर्फ 7 से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. मांझर कुंड तक जाने के लिए ताराचंडी मंदिर के पास से दाई दिशा की ओर से सड़क बनी हुई हैं.

हम आप सभी को बता दें कि, मांझर कुंड वाटरफॉल (Manjhar Kund Waterfall) जितना खूबसूरत है उतना ही खतरनाक भी है, मांझर कुंड वाटरफॉल (Manjhar Kund Waterfall) में कई बार अचानक ही पानी तेजी से बढ़ जाता है ऐसे में जब भी आप यहाँ जाएं तो अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link