बिहार में यहां मिल रहा है सिर्फ ₹5 में समोसा, आलू चॉप और जलेबी! रोज लगती है ग्राहकों को लंबी लाइन : Bihar


Bihar Street Food : आजकल महंगाई की मार (Effect Of Inflation) चल रही है. कोई भी खाने का सामान सस्ता नहीं है (Food Items Are Not Cheap). आपको बता दें कीमतों में भारी बढ़ोतरी आई है,

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

लेकिन बिहार के पूर्णिया जिले में आज भी एक जगह है जहां समोसा (Samosa), जलेबी (Jalebi) और आलूचॉप (Aloo Chop) सब 5 रुपया में मिलते हैं. आपको विश्वास यानि Believe नहीं हो रहा होगा, पर यह

सच है. पूर्णिया के Polytechnic College Purnia चौक से आप काली फ्लावर मिल (Kali Flour Mill) की तरफ बढ़ेंगे तो वहां पर एक ठेला पर आपको यह मिलेगा. इसका स्वाद (Taste) ऐसा है कि लोग इसको

खाने के लिए घंटों इंतजार करते हैं. पिछले 4 सालों से लोगों की इसी रेट पर समोसा (Samosa), जलेबी (Jalebi) और आलूचॉप (Aloo Chop) खिलाते हैं। (Bihar Street Food).

₹5 में मिलेगा समोसा, जलेबी और…

ग्राहक शशि कुमार मिट्ठू ने बताया हैं कि वह अपने घर से दूर का सफर तय (Travel Far From Home) कर इस दूकान पर समोसा (Samosa) खाने आते हैं. उन्हें महज ₹5 की दर से समोसा (Samosa), आलूचॉप (Aloo Chop) के साथ जलेबी

और चटनी का स्वाद (Taste of Jalebi and Chutney) मिल जाता है. स्वाद भी काफी लाजवाब (The Taste Is Awesome Too) होता है. उन्होंने बताया कि 5 रुपया में इन चीजों को खाकर खूब मजा आता है।

दूसरे ग्राहक पीयूष पुजारा और नितीश कुमार (Piyush Pujara and Nitish Kumar) ने बताया कि लोग यहां दूर से चलकर स्वाद लेने आते हैं. समोसा, चटनी, आलूचॉप और जलेबी (Samosa, Chutney, Aloo Chop and Jalebi) का स्वाद लेते

हैं. ग्राहक गौरव कुमार एवं गौतम मिश्रा (Gaurav Kumar and Gautam Mishra) ने भी लाजवाब स्वाद के साथ समोसे और चटनी, आलूचप और जलेबी (Samosas and Chutney, Aloo Chap and Jalebi) की खूब तारीफ की.

पूर्णिया में कहीं नहीं मिलेगा ऐसा स्वाद

दुकानदार ज्योतिष कुमार (Shopkeeper Jyotish Kumar) ने बताया कि वह पिछले चार वर्षों से पूर्णिया के Polytechnic College, Purnia चौक के पास दुकान लगाते हैं. सिर्फ ₹5 पीस की दर से Samosa, Chutney, Aloo Chop, Jalebi

लोगों को खिलाते हैं। चटनी बनाने का अंदाज कुछ अलग है. जिस कारण लोगों को लाजवाब स्वाद का आनंद (Enjoy The Great Taste) मिलता है. मेरी दुकान की बनी चटनी को पूर्णिया में कोई टक्कर नहीं दे सकता है।

उन्होंने बताया की आज भी बढ़ती महंगाई में लोगों केो ताजा और स्वादिष्ट Samosa, Aloo Chop, Chutney and Jalebi खिलाता हूं. उन्होंने बताया कि वह अपनी दूकान रोजाना 3 से 4 घंटे लगाते हैं. इसी दौरान स्टॉक खत्म हो जाता है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link