बिहार में रसोईया के 40000 पदों पर बंपर वैकेंसी, जाने पात्रता सहित संपूर्ण डिटेल्स : Career


Bihar Mid Meal Cook Vacancy 2023 : बिहार मध्याहन भोजन योजना (Bihar Mid Day Meal Scheme) के तहत एक भर्ती का नोटिफिकेशन (Bihar Mid Meal Cook Vacancy 2023 Notification) जारी किया गया हैं

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

जिसमे आप 40 हजार बिहार रसोईया बहाली के पदों पर बिहार में भर्ती (Sarkari Naukri Bihar 2023) निकाली जाएगी। बिहार में आई यह बिहार रसोईया भर्ती 2023 की सूचना News Paper के माध्यम से दी गयी हैं।

इस Bihar Mid Meal Cook Vacancy 2023 को लेकर अभी कोई Official Notice जारी नहीं किया गया हैं लेकिन बिहार सरकार (Government) के तरफ से बहुत ही जल्द इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा।

Bihar Mid Meal Cook Bharti 2023 Ka Full Details

Article Name Bihar Mid Meal Cook Vacancy 2023
Category Recruitment
Post Name रसोईया (Cook)
Total Vacancy 40000 Posts
Apply Mode Update Soon
Apply Start Date Update Soon
Apply Last Date Update Soon
Official Website state.bihar.gov.in

Bihar Mid Meal Cook Bharti 2023 Ka Vacancy Details

बताते चलें की बिहार में 2016 के बाद किसी भी रसोइयाँ की बिहार रसोईया भर्ती 2023 नहीं की गयी हैं। फ़िलहाल (Moment) की स्तिथि यह हैं की अभी राज्य में 30 से 35% स्कूलों में रसोइयाँ मौजूद नहीं हैं जिसके चलते मध्याह्न

भोजन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं ऐसे में इसी Problem को देखते हुए बिहार मध्याहन भोजन योजना 2023 निदेशालय द्वारा 40000 पदों पर बिहार रसोईया बहाली 2023 करने का Decision लिया गया है।

बता दें फिलहाल अभी यह बिहार रसोईया बहाली 2023 अनुमानित हैं जिसके बाद बिहार सरकार जिला मध्याहन भोजन योजना पदाधिकारियों से रिक्तियों की जानकारी मांगी गयी है। अधिकारियो को 07 July, 2023 तक इसकी रिपोर्ट देनी है।

Post Name No. Of Vacancy
रसोईया 40000

Bihar Mid Meal Cook Bharti 2023 Eligibility Criteria

बता दें इस बिहार रसोईया बहाली 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक की शैक्षणिक योग्यता यानि Educational Qualification को लेकर अभी तक कोई भी Official Notification जारी नहीं की गयी हैं।

अगर हम पुरानी भर्ती की बात करे तो आपको बता दें की रसोइयाँ के पदों पर भर्ती (Bihar Mid Meal Cook Bharti 2023) करने वाले आवेदक की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) 5वीं या 8वीं पास रखी गयी हैं,

लेकिन बता दें ऑफिसियल नोटिस (Bihar Mid Meal Cook Bharti 2023 Official Notification) जारी होते हैं इस बिहार रसोईया बहाली 2023 के लिए Qualification क्या क्या रखी जाएगी इसके बारे में बताया जायेंगे।

Bihar Mid Meal Cook Bharti 2023 Benefits

समाचार पत्रों (News Paper) के मुताबिक़ अगर किसी बजी रसोइयाँ की मृत्यु कार्यरत रही हो जाती हैं तो मध्याहन भोजन योजन निदेशालय (Directorate of Mid Day Meal Scheme) के अनुसार बिहार सरकार के तरफ से

उन्हें 04 लाख रूपये मुआवजे के तौर पर दिया जायेगा। बिहार (Bihar) ही एक ऐसा राज्य हैं जो कार्यरत कर्मचारी की मृत्यु पर भी पैसा देने का ऐलान (Announcement) किया हैं अभी तक कुल 3076 रसोईया को यह राशी दी जा चुकी है।

Bihar Mid Meal Cook Bharti 2023 Apply Process

बता दें बिहार रसोईया बहाली 2023 के पद पर गाँव या फिर पंचायत की महिला को ही बहाली (Bihar Mid Meal Cook Vacancy 2023) करना है। यह जिम्मेवारी विद्यालय शिक्षा समिति (School Education Committee) की

होती है। रिक्तियां आने के बाद सभी जिला शिक्षा कार्यालय के आदेश पर विद्यालय शिक्षा समिति बहाली करेगी। अगर आप भी इस पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो बताये गए नोटिस के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया की जाएगी।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link