बिहार में लाइब्रेरियन, कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई? : Naukri


Sarkari Naukri Bihar BTMC Recruitment 2023 : बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (BTMC) के अंतगर्त विभिन्न पदों  के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं। आपको बताते चलें की BTMC के अंतगर्त कुल 3 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 13 अक्टूबर 2023 से 30 अक्टूबर 2023 तक Offline Apply कर सकते हैं। 

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

Bihar BTMC Recruitment 2023 – एक नजर में

Organization Name Bodhgaya Temple Management Committee – BTMC
Article Name Bihar BTMC Recruitment 2023
Category Bihar Latest Jobs
Post Name Various Posts
Total Vacancy 03 Posts
Apply Mode Offline Apply
Offline Apply Start Date 13 October 2023
Offline Apply Last Date 30 October 2023
Selection Process Personal Interview
Salary ₹19,900 to ₹21,700
Application Fees ₹00/-
Official Website www.bodhgayatemple.com

Bihar BTMC Recruitment 2023 – कितने पदों पर होगी भर्ती?

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) के द्वारा Bihar BTMC Recruitment 2023 में लाइब्रेरियन, सहायक लेखाकार और कंप्यूटर ऑपरेटर-सह-लेखा सहायक आदि सहित के 03 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। जो इस प्रकार से हैं-

Name Of Posts No. Of Vacancy
Librarian 01
Assistant Accountant 01
Computer Operator-cum-Account Assistant 01
Total Vacancies 03 Posts

Bihar BTMC Recruitment 2023 – पात्रता क्या है?

Name Of Posts Educational Qualification Age Limit
Librarian M.A./ M.S.C./ M.COM and Bachelor of Library Science. Maximum Age 45 Years (Age Calculation 01.08.2023)
Assistant Accountant B.com and 1 year Diploma in Computer 2. Preference shall be given to the candidate having good experience in Tally. Maximum Age 45 Years (Age Calculation 01.08.2023)
Computer Operator-cum-Account Assistant Graduate in any discipline form recognized university 1 year Diploma in computer Typing speed English-40 Hindi 30 wpm. Maximum Age 45 Years (Age Calculation 01.08.2023)

Bihar BTMC Recruitment 2023 – जरूरी कागजात?

  • अभ्यर्थी का पूरा नाम (हिंदी व अंग्रेजी के बड़े अक्षरो में)
  • पिता/पति का नाम,
  • पिन कोड के साथ स्थायी पता (मूल निवास प्रमाण पत्र की प्रति)
  • मोबाइल  नंबर और  ई-मेल पता,
  • शैक्षणिक योग्यता (प्रमाण पत्रों की प्रति)
  • वर्ग / श्रेणी / जाति (विकलांग / श्रवण अपंग) प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें,
  • जन्म तिथि व उम्र
  • सेवा निवृत्ति पुस्तिका की प्रति व अन्तिम वेतन प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें,
  • पैन कार्ड संख्या,
  • पिछली सेवा का विवरण यदि कोई हो,
  • स्व-अभिप्रमाणित पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन पर चिपका करें,
  • रोजगार कार्यालय का पंजीकरण क्रमांक (पंजीकरण प्रमाण पत्र की प्रति) संलग्न करें,
  • आवेदन पत्र के नीचे पूर्ण हस्ताक्षर कर नाम व तिथि अवश्य लिखें (सभी प्रमाण पत्र स्वयं अभिप्रमाणित होने चाहिए)।

Bihar BTMC Recruitment 2023 – आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले बिहार बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति BTMC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आयेगा, जहाँ आपको “Recruitment” सेक्शन में जाकर “Job Vacancy for Librarian, Assistant Accountant & Computer Operator-cum-Account Assistant → 13 October 2023” टैब पर क्लिक करके अधिसूचना डाउनलोड करके सही से पढ़ें।
  • इसके बाद Application Form Download करके उसका प्रिंट आउट निकालकर, उसमें पूछी गई सारी जानकारी भरकर और साथ में मांगे गये सभी जरूरी कागजातों के साथ नीचे दिए गये पत्ते पर भेज दें।
  • सभी वांछित सूचना व स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ पूर्ण रुप से भरा हुआ आवेदन पंजीकृत डाक द्धारा “To: सचिव, बीटीएमसी कार्यालय बोधगया.” के पते पर दिनांक 30-10-2023 के शाम 5 बजे से पहले पंजीकृत या Speed Post के माध्यम से प्राप्त हो जाना चाहिए। इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जायेगा।
  • पूर्ण जानकारी के बिना, बिना स्व-सत्यापित फोटो के या वांछित प्रमाणपत्रों की प्रतियों के बिना या स्व-सत्यापन के बिना प्रमाण-पत्रों की प्रतियां संलग्न करने वाले आवेदनों को बिना किसी नोटिस या सूचना के सीधे रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

Bihar BTMC Recruitment 2023 – महत्वपूर्ण लिंक्स





















Source link