बिहार में 1100+ पदों अतिथि शिक्षकों की बंपर बहाली के लिए आवेदन शुरू : Naukri


Bihar Guest Teacher Vacancy 2023 : बिहार के सभी जिलों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 1113 पदों पर अतिथि शिक्षक बहाली हेतु Bihar Guest Teacher Vacancy 2023 Official Notification जारी कर दी गई है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

बता दें अतिथि शिक्षक (Guest Teacher) के रूप में English, Mathematics, Physics, Chemistry, Zoology और Botany विषयों के लिए शिक्षकों की बहाली (Bihar Guest Teacher Bahali 2023) की जाएगी।

सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार संबंधित विषयों के लिए अतिथि शिक्षक (Bihar Guest Teacher Vacancy 2023) के पदों पर कल 17 July, 2023 से 20 July, 2023 आवेदन कर सकते हैं। (Bihar Guest Teacher Bahali 2023).

Bihar Guest Teacher Bahali 2023 Full Details

Article Name Bihar Guest Teacher Vacancy 2023
Authority Name Bihar Public Service Commission- BPSC
Category Recruitment
Post Name Guest Teacher
Total Vacancy 1113 Post
Apply Mode Offline
Online Apply Start Date 17 July, 2023
Online Apply Last Date 20 July, 2023
Official Website Click Here

Bihar Guest Teacher Bahali 2023 Vacancy Details

जारी Bihar Guest Teacher Vacancy 2023 Notification के अनुसार, राज्य के 9300 उच्च माध्यमिक स्कूलों में 1113 अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएगी। प्रदेश के उच्च विद्यालयों में अभी 3144 अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे हैं

जबकि स्वीकृत 4257 है। माध्यमिक शिक्षा निर्देशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक जिले में उपलब्ध रिक्तियों से अधिक अतिथि शिक्षकों की सेवाएं नहीं ली जाएंगी। अतिथि शिक्षकों की जिलों के अनुसार रिक्तियां इस प्रकार से हैं:-

जिले का नाम रिक्त पदों की संख्या
पटना 51
नालंदा 34
भोजपुर 32
बक्सर 19
रोहतास 34
भभुआ 20
गया 45
जहानाबाद 12
अरवल 09
नवादा 25
जिले का नाम रिक्त पदों की संख्या
औरंगाबाद 28
मुजफ्फरपुर 50
सीतामढ़ी 34
शिवहर 07
वैशाली 37
पूर्वी चंपारण 52
पश्चिमी चंपारण 40
सारण 43
सिवान 38
गोपालगंज 29
जिले का नाम रिक्त पदों की संख्या
दरभंगा 41
मधुबनी 50
समस्तीपुर 48
सहरसा 20
सुपौल 23
मधेपुरा 22
पूर्णिया 32
अररिया 28
किशनगंज 17
कटिहार 31
जिले का नाम रिक्त पदों की संख्या
भागलपुर 34
बांका 24
मुंगेर 17
शेखपुरा 08
लखीसराय 12
जमूई 21
खगड़िया 16
बेगूसराय 31
कुल 1113

Bihar Guest Teacher Bahali 2023 Eligibility Criteria

जारी Bihar Guest Teacher Vacancy 2023 Official Notification के अनुसार, बिहार में अतिथि शिक्षक भर्ती (Bihar Guest Teacher Bharti 2023) हेतु उम्मीदवारों को STET या B.Ed. क्वालीफाई होना अनिवार्य है।

Bihar Guest Teacher Bahali 2023 Age Limit

वेबसाइट पर जारी Bihar Guest Teacher Vacancy 2023 Official Notification के अनुसार, Bihar Guest Teacher Recruitment 2023 भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं

अधिकतम आयु (Maximum Age Limit) 33 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा महिलाओं एवं अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार (Government) के नियमानुसार उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

Bihar Guest Teacher Bahali 2023 Salary

जारी Bihar Guest Teacher Vacancy 2023 Official Notification के अनुसार, अतिथि शिक्षकों का प्रति कार्य दिवस ₹1000 पारिश्रमिक दिया जाएगा। वैसे प्रतिमा अधिकतम ₹25000 पारिश्रमिक तय किया गया है।

Bihar Guest Teacher Bahali 2023 Apply Process

Bihar Guest Teacher Vacancy 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Google सर्च पेज पर आना होगा। यहां पर आने के बाद आपको अपने जिला का नाम लिखना होगा।

● जिसके बाद आपके सामने आपके जिले का Official Website पेज खुल जायेगा। अब यहां पर आपको Notices का टैब मिलेगा जिसमे आपको Recruitment का विकल्प मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना

होगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Recruitment Page खुलेगा जहां पर आपको Advertisement of Vacancy for Guest Teacher Recruitment +2 School 2023 का विकल्प

मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। अब आपके सामने आवेदन फॉर्म (Offline Application Form) और इस भर्ती का Bihar Guest Teacher Bahali 2023 Official Notification खुल जायेगा।

● अब आपको इस भर्ती विज्ञापन के पेज नंबर– 03 पर आना होगा जहां पर आपको आवेदन प्रपत्र मिलेगा। अब Offline Application Form में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भरना है।

● फिर मांगी गई सभी दस्तावेजों (Required Documents) को इसके साथ अटैच करना होगा औऱ अन्त में, आपको सभी दस्तावेजो एंव आवेदन फॉर्म को Official Notification में दिए गए पते पर 17 July, 2023 से लेकर 20 जुलाई, 2023

की सुबर 11 बजे से लेकर शाम के 4 बजकर 30 मिनट तक जमा करके इसकी रसीद प्राप्त कर सकते है। इस प्रकार से आप अपने जिला के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Application Form Please Visit The Official Website of District
Download Notification Click Here || Click Here

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link