बिहार में 12 सितंबर तक इन 22 जिलों में बारिश-वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी, जानें मौसम अपडेट : Weather


Bihar Weather Today : बिहार में मानसून की सक्रियता के चलते पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के उत्तरी हिस्सों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। (Bihar Weather Update Today). आपको बताते चलें सुपौल के निर्मली

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

में सबसे अधिक 53 MM बारिश रिकॉर्ड की गयी। वहीं, मधेपुरा में 40.6 MM, नालंदा में 35.4 MM, भागलपुर में 304., नालंदा के इस्लामपुर में 29.8 MM, भभुआ के अधौरा में 28.4, और औरंगाबाद के नबीनगर में 24.8 MM बारिश हुई

बक्सर, कटिार, रोहतास समेत अन्य जिलों में भी इस दौरान अच्छी बारिश हुई। (Latest Weather Update).

12 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी

बताते चलें की बिहार मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान बिहार के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। (Bihar Weather Update).

अगले 24 घंटों में राज्य के 22 जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 08 सितंबर, 2023 से 09 सितंबर, 2023 के बीच राज्य के तीन-चार जिलों Khagaria, Bhagalpur, Munger

and Jamui को छोड़ कर सभी जिलों में बारिश की संभावना है। 9 सितंबर, 2023 से 10 सितंबर, 2023 के बीच Gopalganj, West Champaran and Buxar जिले में भारी बारिश की संभावना है। जबकि अन्य कई जिलों में

हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार है। 11 सितंबर, 2023 से 12 सितंबर, 2023 के बीच भी Buxar, Kaimur, Rohtas, Arrah, Arwal, Gaya, Patna, Jehanabad, Nalanda, Nawada and Lakhisarai. जिले में बारिश की संभावना है

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link