बिहार में 16000 में कंप्यूटर ऑपरेटर और 35000 रुपये में प्रोग्रामर की भर्ती : Career


Bihar Sarkari Naukri Computer Operators : अगर आप भी बिहार में Computer Operators की नौकरी करना चाहते हैं तो हम आप सभी के लिए एक धमाकेदार खुशखबरी लेकर आए हैं. हम आप सभी को बता दें कि, बिहार शिक्षा विभाग ने जिलों, प्रखंडों और विद्यालयों को जरूरत के हिसाब से कर्मियों की

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

सेवा निश्चित पारिश्रमिक पर रखने का निर्देश दिया है. इसके लिए विभाग द्वारा निश्चित राशि भी तय किया गया है कि किस तरह के कर्मी को कितना Remuneration दिया जाएगा. कहा गया है कि, 35 हजार पर Programmer,

16 हजार पर Computer Operator और 20 हजार महीने पर Stenographer रखे जा सकेंगे. और सुरक्षा गार्ड को न्यूनतम मजदूरी जो तय है, उसके आधार पर बहली किया जाएगा.

Bihar Sarkari Naukri Computer Operators को समर्पित अपने इस लेख में हम आप सभी को बता दें कि, विभाग के निदेशक प्रशासन (Director Administration) सुबोध कुमार चौधरी ने सभी क्षेत्रीय उपनिदेशकों (Regional Deputy Directors) और

जिला शिक्षा पदाधिकारियों (District Education Officers) को इस से संबंधित में पत्र लिखा है. विभाग के निदेशक प्रशासन (Director Administration) सुबोध कुमार चौधरी ने पत्र में लिखा है कि,

जिला, प्रखंड और विद्यालय स्तर पर काफी राशि ऐसे पड़ी रहती है. और पदाधिकारी व प्रधानाध्यापक (Headmaster) सही फैसला नहीं ले सकते हैं. इसलिए विभाग ने दरें तय कर सभी को एक सुविधा दिया है. ताकि, विद्यालय (School) अथवा Office में अव्यवस्था की स्थिति न रहे. काम प्रभावित न हों.

विभाग ने Outsourcing से कर्मियों की सेवा लेने के लिए वेंडर भी तय कर दिया है. पर, यह भी कहा है कि, विभाग द्वारा तय वेंडरों के अलावा किसी से भी मानवबल की सेवा लेने को कार्यालय (Office) और विद्यालय (School) स्वतंत्र होंगे.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link