बिहार में 19 सितंबर तक बारिश की संभावना, देखें क्या है आपके शहर का हाल? : Bihar


Bihar Weather Today : बिहार में बारिश को लेकर अगले 4 दिन अलर्ट है। बावजूद इसके गर्मी और उमस कम होने का नाम ही नहीं ले रही। राजधानी Patna हो या Gaya, Muzaffarpur, Sitamarhi समेत दूसरे जिले। today bihar weather 16 September, 2023

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

आपको बताते चलें हर जगह तापमान में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। हर किसी को बस बारिश का इंतजार है (Bihar Weather Update)। कुछ इलाकों में छुटपुट बूंदाबांदी हुई है लेकिन इससे लोगों

को राहत मिलने के बजाय और परेशानी बढ़ गई (Latest Bihar Weather Update)। गर्मी-उमस से लोग बेहाल हैं। वहीं बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) ने बारिश को लेकर क्या अलर्ट जारी किया है बताते हैं आगे।

बिहार में 19 सितंबर तक बारिश का अलर्ट

बिहार मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में 19 सितंबर, 2023 तक बारिश का अलर्ट है। इस दौरान बादल गरजने और कुछ जगहों पर वज्रपात की आशंका जताई गई हैं। ऐसे में लोगों को मौसम की स्थिति देखकर ही घर से निकलने की सलाह दी गई

है। भले ही बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) ने बारिश का पूर्वानुमान जताया हो लेकिन इसका असर उस तरह से देखने को नहीं मिला है। राजधानी समेत दूसरे जिलों में गर्मी-उमस ने लोगों के सब्र का बांध जैसे तोड़ दिया है

देखें कहां कितना रहा अधिकतम तापमान

राज्य में अधिकतम तापमान पर नजर डालें तो सीतामढ़ी का पुपरी गुरुवार को भी सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 36.8℃ दर्ज किया गया। पटना में 35℃, मुजफ्फरपुर में 33.4℃, गया में 33.3℃, औरंगाबाद में 33.5℃, बांका में 32.2,

बेगूसराय में 34.2℃, बक्सर में 35.9℃ रिकॉर्ड किया गया। सूबे के ज्यादातर इलाकों में पारा नीचे गया है। वहीं कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां तापमान चढ़ा है। इसमें Kaimur, Valmikinagar, Supaula, Araria शामिल हैं।

मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी

बिहार मौसम विभाग ने बिहार में बारिश की भविष्यवाणी की है। Sitamarhi में कुछ जगहों पर बादल गरजने के साथ बारिश का संभावना है। उत्तर पश्चिम, उत्त मध्य बिहार में एक दो जगहों बारिश के आसार है। (Bihar Weather Update).

बताते चलें उत्तर पूर्व, दक्षिण मध्य और दक्षिण मध्य बिहार में भी कुछ जगहों पर बारिश के आसार जताए गए हैं। बिहार मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 19 सितंबर, 2023 तक बरसात की संभावना बनी हुई है। (Bihar Weather Today).

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link