बिहार मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, सीतामढ़ी सहित इन जिलों में बारिश की संभावना : Weather


Bihar Weather Today : बिहार में इस वर्ष मानसून की बारिश (Monsoon Rain) में बेहद कमी रही है। आपको बता दें 31 August, 2023 तक की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 27% कम बारिश हुई है। (Bihar Weather Today).

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हालांकि, बीते एक हफ्ते पहले तक इसमें थोड़ी बहुत सक्रियता दिखी भी थी और बिहार के विभिन्न भागों में अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन यह आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त नहीं थी. बताते चलें अब एक बार फिर से 02 September, 2023 से

04 September, 2023 के बीच राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम पूर्वानुमान में अगले कुछ दिनों में राज्यभर में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है

इन जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना

बिहार मौसम विभाग के अनुसार, 2 और 3 सितंबर को राज्य के कुछ जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है (There Is A Chance Of Rain And Thunder). इसको लेकर बिहार मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया

गया है. शनिवार को Buxar, Bhojpur, Rohtas, Bhabua, Sitamarhi, Madhubani and Darbhanga समेत राज्य के दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-मध्य भागों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षापात के आसार हैं

सामान्य से कम होगी बारिश

बताते चलें बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) के अनुसार, अभी उतनी वर्षा की उम्मीद नहीं है जितनी बिहार के किसानों के लिए आवश्यकता है. आगामी 15 दिनों तक प्रदेश में सामान्य से कम बारिश होगी.

बिहार मौसम विभाग के अनुसार, इन 15 दिनों में मानसून बिहार में उतना सक्रिय नहीं रहेगा, जितनी उम्मीद है. कुल मिलाकर August, 2023 की तरह ही आधे September, 2023 तक मानसून बेरुखी दिखाता रहेगा.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link