बिहार मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानिए आज कहां-कहां होगी भारी बारिश? : Weather


Bihar Weather Today : मानसून (Bihar Monsoon Update) की सक्रियता के चलते पिछले 24 घंटों के दौरान (During The Last 24 Hours) प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारि हुई है। (Bihar Weather Today).

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

अगले 24 घंटों में यहां हो सकती है बारिश

बताते चलें सबसे अधिक Sitamarhi के अधवारा में 81.4 MM बारिश दर्ज की गयी। वहीं, Madhepura के उदाकिशुनगंज में 80.4 MM बारिश रिकॉर्ड की गयी। बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) के अनुसार अगले 24 घंटों

के दौरान Kaimur, Rohtas, Aurangabad and Kishanganj जिले में एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, राज्य के दक्षिणी हिस्से में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है। (Latest Weather Update).

7 अगस्त तक इन जिलों में अच्छी बारिश की संभावना

बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) की ओर से राज्य के विभिन्न हिस्सों में 07 August, 2023 तक भारी बारिश की संभावना (Chance Of Heavy Rain) जताई गई है। 07 August, 2023 को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इससे पहले 03 August, 2023

को Patna, Nalanda, Gaya, Aurangabad, Nawada और Bhagalpur समेत 22 जिलों में जोरदार बारिश होगी। (Latest Bihar Weather Update).

इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश की भी संभावना (Chance Of Heavy Rain) जताई गई है। 04 August, 2023 को West Champaran, East Champaran, Gopalganj, Siwan, Saran, Ara, Buxar, Rohtas, Arwal,

Aurangabad, Bhagalpur और Jamui में बारिश के आसार है। आपको बताते चलें 05 August, 2023 को Sitamarhi, Madhepura, Muzaffarpur, Darbhanga, Vaishali, Samastipur, Bhagalpur, Jamui, Banka

और Munger को छोड़ कर सभी जिलों में बारिश की उम्मीद है। 06 August, 2023 को भी पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और सहरसा समेत अन्य जिलों में बारिश की संभावना है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link