बिहार यूनिवर्सिटी के आठ कॉलेजों के 65 शिक्षक होंगे बर्खास्त, पत्र जारी, जाने पूरा मामला : BRABU


BRABU Breaking News : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के आठ कॉलेजों में लगातार अनुपस्थित यानि Absent रहने वाले 65 शिक्षकों (Teachers) को सेवा मुक्त किया जाएगा।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

इसके अलावा 35 शिक्षकेत्तर कर्मी (Non Teaching Staff) भी हटाए जाएंगे। बिहार शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद BRA Bihar University- BRABU के रजिस्ट्रार Prof. Sanjay Kumar ने गुरुवार को इसका Official Letter जारी किया।

शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

BRA Bihar University- BRABU के रजिस्ट्रार Prof. Sanjay Kumar ने गुरुवार को बताया कि बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के निर्देश के आलोक में चिह्नित किए गए कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजा गया है।

प्राचार्यों को गायब रहने वाले शिक्षकों पर अनुशासनिक कार्रवाई (Disciplinary Action Against Teachers) कर 20 दिनों में उन्हें सेवा मुक्त करने का निर्देश दिया गया है। जिन शिक्षकों (Teachers) पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है,

वे सभी संबद्ध कॉलेज (Affiliated College) के हैं। रजिस्ट्रार ने इन शिक्षकों को अनुदान की राशि देने पर भी रोक लगा दी है। बिहार शिक्षा विभाग के Officers ने पिछले दिनों में इसको लेकर संबद्ध कॉलेजों का निरीक्षण किया था।

इस दौरान कई शिक्षक Absent पाए गए थे। इसके आलावा कॉलेजों में Lab and Library की भी व्यवस्था ठीक नहीं मिली थी। जांच के बाद बिहार शिक्षा विभाग के Officers ने इन Teachers पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी।

यूनिवर्सिटी और संबद्ध कॉलेजों में मचा हड़कंप

आपको बता दें बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) की तरफ से Teachers को सेवा मुक्त करने का Official Letter जारी किए जाने के बाद बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) और संबद्ध

कॉलेजों (Affiliated Colleges) में हड़कंप मचा गया है। इससे पहले भी बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और कर्मचारियों (Faculty And Staff)

को प्रतिदिनि यानि Daily अपनी Attendance भेजने का निर्देश दिया था। बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के रजिस्ट्रार Prof. Sanjay Kumar ने दो दिन पहले सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर

बायोमेट्रिक हाजिरी (Biometric Attendance) फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है। बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) सूत्रों के अनुसार, बिहार शिक्षा विभाग अभी अनुदानित और संबद्ध कॉलेजों के Teachers

की जांच कर रहे हैं। इसके बाद अंगीभूत कॉलेज (Constituent College) के शिक्षकों (Teachers) पर भी सख्ती बरती जाएगी। लगातार गायब रहने वाले शिक्षक का प्रमोशन भी रुक सकता है और वेतन (Salary) में भी कटौती हो सकती है।

यहां देखें किस कॉलेज के कितने शिक्षकों पर कार्रवाई

कॉलेज का नाम शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी
वीरचंद पटेल स्मारक कॉलेज 15 03
रामश्रेष्ठ सिंह कॉलेज 08 07
अवध बिहारी सिंह कॉलेज, 06
पंडित यमुना कारजी कॉलेज 03 02
श्यामनंदन सहाय कॉलेज 03
जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज 02
प्रिया रानी डिग्री कॉलेज 23 17
जेएलएनएम कॉलेज 05

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.





















Source link