बिहार यूनिवर्सिटी के छात्रों को एक क्लिक पर मिलेगा परीक्षा और क्लास रूटीन की जानकारी : BRABU


BRABU Exam and Class Routine 2024 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) समेत सभी विश्वविद्यालयों की Official Website पर परीक्षा और Class Routine अपलोड की जायेगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। इस बारे में आने वाले सोमवार को निदेशालय में सभी कुलपतियों की बैठक होने वाली है।

डेटशीट पता करने के लिए अब नहीं जाना होगा कॉलेज या विश्वविद्यालय

उच्च शिक्षा सलाहकार Pro. NK Agarwal ने बताया कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों की वेबसाइट को अपडेट किया जाना है। इसके लिए हमलोगों ने पूरी कार्य योजना तैयार कर ली है। इसे विश्वविद्यालयों को भेजा जायेगा ताकि वहां यह लागू हो सके। उन्होंने बताया की कुलपतियों की बैठक में अधिकारिक वेबसाइट के अपडेशन को प्रमुखता से रखा जायेगा।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

उच्च शिक्षा सलाहकार ने बताया कि Official Website पर परीक्षा और क्लास की सभी जानकारियां देने के बाद छात्रों को एक क्लिक में सबकुछ मालूम हो जायेगा। उन्हें Exam Datesheet पता करने के लिए कॉलेज या यूनिवर्सिटी नहीं आना होगा।

यह भी पढ़ें : BRABU PG 4th Semester Result 2021-23 Update : कब जारी होगा पीजी फोर्थ सेमेस्टर के बाकी विषयों का रिजल्ट, जाने ताजा अपडेट

Class Routine वेबसाइट पर डालने से छात्रों को पता चलेगा कि आज कौन सी क्लास है। इसके अलावा छात्रों की उपस्थिति (Attendance) भी ऑफिशियल वेबसाइट पर डाली जायेगी। इससे सभी को जानकारी रहेगी कि किस छात्र की उपस्थिति कॉलेज में कितनी प्रतिशत है।





















Source link