बिहार यूनिवर्सिटी के छात्र अब एक बार में दो विषयों से कर सकेंगे पीजी, नया कॅरिकुलम जारी


BRABU PG New Curriculum : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) के छात्र अब एक बार में दो विषयों से पीजी कर सकेंगे। छात्र एक रेगुलर कोर्स (Regular Course) के साथ एक ऑनलाइन कोर्स (Online Course) कर सकेंगे।

पीजी कोर्स के लिए नया कॅरिकुलम जारी

बताते चलें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission- UGC) ने पीजी कोर्स के लिए नया कॅरिकुलम जारी (UGC PG New Curriculum Release) किया है। इसके तहत छात्रों को यह सुविधा मिल रही है।

एक वर्ष के बाद विषय बदलने की भी सहूलियत

पीजी कोर्स (PG Course) के लिए यूजीसी (UGC) ने छात्रों को एक वर्ष के बाद विषय बदलने की भी सहूलियत दी है। स्नातक पास छात्र अपने ऑनर्स विषय (Honours Subject) को छोड़कर सब्सिडियरी से भी पीजी (PG Course) कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : BRABU UG Admission Last Date Extended

छात्रों को विषय चुनने का अधिकार

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission- UGC) ने बताया है कि नई शिक्षा नीति (New Education Policy) में छात्रों को विषय चुनने का अधिकार है, इसी के तहत यह बदलाव किया गया है।

दो वर्ष की पीजी होगी 260 क्रेडिट प्वाइंट की

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने पीजी कोर्स के लिए नया कॅरिकुलम जारी (UGC PG New Curriculum Release) कर बताया है की दो वर्ष की पीजी 260 क्रेडिट प्वाइंट (Credit Point) की होगी।

पीजी डिप्लोमा 240 क्रेडिट प्वाइंट और चार वर्ष के स्नातक के बाद एक वर्ष की पीजी 260 क्रेडिट प्वाइंट की होगी। तीन वर्ष के स्नातक के बाद दो वर्ष की पीजी 260 क्रेडिट प्वाइंट की होगी।

________________________
BRABU Merit List, Admission, एडमिट कार्ड, Result की जानकारी तुरंत जानने के लिए जुड़ जाइए

नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link