बिहार यूनिवर्सिटी में कल से बायोमीट्रिक से बनेगी छात्रों की हाजिरी, नोटिस जारी : BRABU


BRABU PG Class Update : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के पीजी इतिहास विभाग (PG History Department, BRABU) में छात्रों को अब Face Biometric हाजिरी लगानी होगी।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

नोटिस जारी

पीजी इतिहास विभाग (PG History Department, BRABU) के अध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार ने मंगलवार (01 August, 2023) को इसके लिए Official Notice जारी कर दिया। उन्होंने बताया कि Post Graduate Arts (History) के सत्र

2022-2024 में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं की Daily Attendance कल यानि 03 August, 2023 के बाद Biometric Machine के माध्यम से ली जाएगी। इसके लिए छात्र PG History Department, BRABU आकर

कर्मचारी अमर कुमार से मिल लें और अपने अंगूठे व चेहरे का डाटा सेव करा लें। उन्होंने बताया की Biometric Machine के साथ चेहरे और अंगूठे को टैग कराने के लिए चालान या नामांकन रसीद लेकर आयें।

75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य

पीजी इतिहास विभाग (PG History Department, BRABU) के अध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार ने मंगलवार (01 August, 2023) को बताया की Biometric System से न जुड़ने वाले छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से अनुपस्थित मानते हुए

30 August, 2023 को उनका दाखिला रद्द (Admission Cancel) कर दिया जाएगा। बताया कि कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति (Attendence) अनिवार्य है। Choice Based Credit System (CBCS) पद्धति में 75% उपस्थिति दर्ज नहीं

होने की स्थिति में नामांकन रद्द (Admission Cancel) करने का प्रावधान है और यह सभी नामांकित विद्यार्थियों पर लागू होगा। परिचय पत्र की आपूर्ति के लिए जल्द दूसरी सूचना जारी की जाएगी।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.





















Source link