बिहार यूनिवर्सिटी में निकली सरकारी नौकरी, ये युवा यहां से करें आवेदन, 45000 तक सैलरी : Naukri


BRA Bihar University Recruitment 2023 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU), मुजफ्फरपुर की तरफ से एक बहुत अच्छी भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्ती Engineer के पदों पर निकाली गई है। बता दें इसके लिए आवेदन महिला तथा पुरुष अभ्यर्थी दोनों ही कर सकते हैं। BRA Bihar University Engineer Recruitment 2023 के

पदों पर आवेदन आज से शुरू कर दिया गया है। अगर आप भी आए गए पदों पर अपना आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Offline के माध्यम से आवेदन करना होगा। (BRABU Engineer Vacancy 2023 Offline Apply).

Bihar University Engineer Bharti 2023- Short Details

Article Name Bihar University Engineer Bharti 2023
University Name BRA Bihar University- BRABU, Muzaffarpur
Category Recruitment
Post Name Engineer
Total Vacancy 07 Posts
Apply Mode Offline
Offline Apply Start Date Started
Offline Apply Last Date 02 August, 2023
Official Website www.brabu.net

Bihar University Engineer Bharti 2023- Vacancy Details

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU, Muzaffarpur) की तरफ से यह भर्ती Engineer के कुल 07 पदों पर निकाली गई है। इसके लिए आवेदन महिला तथा पुरुष अभ्यर्थी दोनों ही कर सकते हैं।

Post Name No. Of Vacancy
Executive Engineer (Civil) 01
Assistant Engineer (Civil) 01
Assistant Engineer (Electrical) 01
Junior Engineer (Civil) 02
Junior Engineer (Electrical) 02
Total Posts 07

Bihar University Engineer Bharti 2023- Eligibility Criteria

बताते चलें बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU, Muzaffarpur) में इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) तय की गई है जो इस प्रकार है-

Post Name Education Qualification
Executive Engineer (Civil) Retired From The Post Of The Executive Engineers/Suptt.
Engineers from the Bihar Government/Central Government
Assistant Engineer (Civil) Bachelor of Engineering in Civil from Recognized University or
its equivalent/M.Tech in Civil.
Assistant Engineer (Electrical) Bachelor of Engineer in Electrical Trade from Recognized
University or its equivalent / M.Tech in Electrical.
Junior Engineer (Civil) Diploma in Civil Engineering from Recognized University or its equivalent.
Junior Engineer (Electrical) Diploma of Engineering in Electrical trade from Recognized
University or its equivalent.

Bihar University Engineer Bharti 2023- Age Limit

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) की तरफ से आए गए पदों पर आवेदन करने के लिए BRABU की तरफ से अभ्यर्थी की आयु सीमा तय कर दिया गया है। बताते चलें अलग-अलग वर्गों के लिए आयु सीमा

(Age Limit) अलग-अलग तय की गई है जिसके बारे में जानकारी नीचे दिया गया है। आयु सीमा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए Download Notification के लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

Post Name Age Limit
Executive Engineer (Civil) Below 65 Years Of Age.
Assistant Engineer (Civil) 25 To 35 Years.
Assistant Engineer (Electrical) 25 To 35 Years.
Junior Engineer (Civil) 25 To 35 Years.
Junior Engineer (Electrical) 25 To 35 Years.

Bihar University Engineer Bharti 2023- Salary

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) की तरफ से आए गए इंजीनियर (Engineer) के पदों पर अगर आपका चयन होता है, तो इसके लिए चयनित अभ्यर्थी (Selected Candidates) का वेतन यानि Salary

BRA Bihar University- BRABU की तरफ से तय कर दिया गया है। BRA Bihar University Engineer के पदों पर चयनित अभ्यर्थी का वेतन निम्न अनुसार दिया जाएगा। (BRABU Engineer Vacancy 2023 Offline Apply).

Post Name Salary
Executive Engineer (Civil) ₹45,000/-
Assistant Engineer (Civil) ₹35,000/-
Assistant Engineer (Electrical) ₹35,000/-
Junior Engineer (Civil) ₹27,500/-
Junior Engineer (Electrical) ₹27,500/-

Bihar University Engineer Bharti 2023- Application Fees

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU, Muzaffarpur) के आये गए विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क (Offline Application Fees) तय की गयी हैं।

बताते चलें बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU, Muzaffarpur) की तरफ से इसके पदों पर आवेदन के लिए अलग अलग वर्गों के लिए आवेदन शुल्क भी अलग अलग तय की गयी हैं, जो इस प्रकार से है-

Post Name Application Fees
Executive Engineer (Civil) ₹2,000/-
Assistant Engineer (Civil) ₹1,500/-
Assistant Engineer (Electrical) ₹1,500/-
Junior Engineer (Civil) ₹1,500/-
Junior Engineer (Electrical) ₹1,500/-

Bihar University Engineer Bharti 2023- Apply Process

अगर आप भी बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU, Muzaffarpur) के तरफ से आए गए इंजीनियर पदों पर आवेदन करना चाहते हैं इसके लिए आपको Offline Apply करना होगा।

आप BRA Bihar University Engineer Bharti 2023 पदों पर अपना आवेदन कैसे कर सकते हैं इसके लिए नीचे कुछ टिप्स बताए गए हैं। इन प्रक्रियाओं का पालन कर इसमें अपना आवेदन आसानी से कर सकते हैं।

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में Bihar University Engineer Bharti 2023 के पदों पर अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से (Offline Apply) कर सकते हैं।

● इस भर्ती में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए Application Form को किसी A4 Size के पेपर में डाउनलोड करना होगा। जिसका डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।

● उसके बाद इस Offline Application Form में पूछे गए सभी जानकारी को आपको सही सही भरना होगा।

● उसके बाद इसमें मांगे गए सभी दस्तावेज (Required Documents) के छायाप्रति को संलग्न करके आपको अपने आवेदन फॉर्म (Application Form) को एक लिफाफे में डालना होगा।

● उसके बाद इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन 02 August, 2023 तक शाम 04:00 PM बजे तक Registered Post / Courier के माध्यम से Deputy Registar 1 Office, BRA Bihar University- BRABU, Muzaffarpur के लिए जमा कर सकते हैं।

● प्रत्येक आवेदन फॉर्म रुपये के Demand Draft के साथ अपने वर्ग के अनुसार जमा किया जाना चाहिए। इस प्रकार आपका आवेदन BRA Bihar University Engineer Bharti 2023 के लिए पूरा हो जाएगा।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link