बिहार यूनिवर्सिटी में पीजी के ऑनस्पॉट एडमिशन में फिर हंगामा, जाने पूरा मामला : BRABU


BRABU PG OnSpot Admission 2023 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में स्नातकोत्तर यानि पीजी सत्र 2022-24 के OnSpot Admission के दौरान विद्यार्थियों ने मंगलवार को फिर हंगामा किया।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

BRABU PG Admission नहीं होने पर विद्यार्थी आक्रोशित हो गए। PG Commerce Department में विद्यार्थियों के हंगामे के कारण पुलिस को बुलाना पड़ा। वहीं, PG History Department में विद्यार्थियों के बीच धक्का-मुक्की हुई।

सुबह नौ बजे से ही विभागों और कॉलेजों में पहुंच जा रहे छात्र

आपको बता दें ऑनस्पॉट एडमिशन (BRABU PG OnSpot Admission 2023) में पीजी में सीटें बढ़ने के बाद सुबह नौ बजे से ही BRABU P.G. Department और कॉलेजों में छात्र और उनके अभिभावक पहुंच जा रहे हैं।

Commerce, History, Zoology विषयों में विद्यार्थियों की लंबी कतार लगी हुई थी। Commerce में जितनी सीट बढ़ी उससे 10 गुणे विद्यार्थी BRABU PG OnSpot Admission लेने के लिए पहुंच गए। ऐसे में कुछ देर तक चली एडमिशन की

प्रक्रिया के बाद बताया गया कि सीटें भर गई हैं। इस पर विद्यार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा देखकर BRABU P.G. Department के गेट को बंद करना पड़ा। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विद्यार्थियों को शांत कराया।

गेट बंद होने से कई छात्र हो रहे थे आक्रोशित

आपको बता दें BRABU PG History Department में भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी खड़े थे। BRABU PG History Department का गेट बंद होने से कई छात्र आक्रोशित हो रहे थे। BRABU PG History में एडमिशन लेने आये कुछ छात्रों

ने नामांकन नहीं होने की शिकायत BRA Bihar University- BRABU प्रशासन से भी की। जूलॉजी विभाग (BRABU PG Zoolgy Department) में पीजी में एडमिशन के लिए सुबह से ही छात्रों की कतार रही।

पीजी हिंदी विभाग की अध्यक्ष ने बताया

पीजी हिंदी विभाग (BRABU PG Hindi Department) की अध्यक्ष प्रो. सुधा कुमारी ने बताया कि जितनी सीटें बढ़ी थीं उतने छात्रों का दाखिला (BRABU PG Hindi Admission 2023) लिया गया। कई छात्र नेता भी हंगामे की सूचना पर

कॉमर्स विभाग पहुंचे। AISF के महिपाल ओझा ने बताया कि BRABU PG OnSpot Admission में छात्रों का भला नहीं हो रहा है। इसमें कुछ बिचौलिये सक्रिय हो गए हैं। जब सीट बढ़ी तो चौथा सूची निकलनी चाहिए थी।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.





















Source link