बिहार यूनिवर्सिटी में शुरू होगी पहली रूसी लाइब्रेरी, जाने पूरी जानकारी : BRABU


BRABU Russian Library : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय ,मुजफ्फरपुर में सूबे की पहली रूसी लाइब्रेरी / Russian Library शुरू होगी। आपको बता दें इसके लिए रूस दूतावास ने BRA Bihar University को अभी 100 किताबें दी हैं। इन किताबों से लाइब्रेरी तैयार की जायेगी। सूबे में सिर्फ बीआरएबीयू में रसियन का पीजी विभाग चलता है। अभी विभाग में पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स चलाये जा रहे हैं।

रसियन विभाग के अध्यक्ष डॉ दिव्यम ने बताया

बीआरएबीयू के रसियन विभागाध्यक्ष डॉ दिव्यम प्रकाश ने बताया कि विभाग ने किताबों के लिए रूस की दूतावास (Embassy of Russia) से संपर्क किया था। इसके बाद दूतावास ने बिहार यूनिवर्सिटी के रसियन विभाग को किताबें भिजवाई हैं। दूतावास से अभी और भी किताबें आने वाली हैं। विभागाध्यक्ष ने बताया कि हमारे पास अभी कुछ पुरानी किताबें भी हैं, जिससे अभी रूसी लाइब्रेरी शुरू की जा रही है।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

रसियन विभाग में 50 छात्रों का है एडमिशन

रसियन विभागाध्यक्ष ने बताया की BRA Bihar University के रसियन विभाग में 50 छात्रों का एडमिशन है। उन्होंने बताया की विभाग में नौकरी कर लोगों के लिए Part Time Certificate Course चलाया जा रहा है। विभागाध्यक्ष ने बताया कि छात्रों को पढ़ाने के लिए उन्हें लगाकर दो शिक्षक हैं। Russian Department में तीन शिक्षक थे, जिसमें एक शिक्षक ने दूसरी जगह नौकरी होने पर BRABU से त्यागपत्र दे दिया। अभी हमलोग छात्रों को पहले सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी करा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : BRABU Online Offline Classes Update : बिहार यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में अब एक साथ शुरू होंगी ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाएं, जाने क्या है पूरी अपडेट?

मिनिन यूनिवर्सिटी से करार पर हो रहा विचार

आपको बता दें बिहार यूनिवर्सिटी के रसियन विभाग रूस की Minin University से करार करने पर भी विचार कर रहा है। विभागाध्यक्ष ने बताया कि मिनिन यूनिवर्सिटी के शिक्षक यहां आएंगे और BRA Bihar University के छात्र भी रूस पढ़ने के लिए जा सकेंगे। करार के लिए हमलोग प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। करार करने का अधिकार कुलपति को होता है। रसियन विभाग में हमलोग Digital Classroom चलाने पर भी काम शुरू करने वाले हैं। इसके लिए एक प्रोजेक्टर और पांच कंप्यूटर भी हमें मिले हैं।

प्लेसमेंट के लिए कंपनियों से किया जायेगा संपर्क

बताते चलें की बीआरएबीयू के रसियन विभाग में एडमिशन लेने वाले छात्रों के Placement के लिए कंपनियों से भी संपर्क किया जाने वाला है। विभागाध्यक्ष ने बताया कि कई ऑनलाइन कंपनियां अपने यहां दूभाषीय को रखते हैं। अगले वर्ष से हमलोग छात्रों की Naukri के लिए इन कंपनियों को यहां बुलाएंगे ताकि रसियन विभाग में Admission लेने वाले छात्रों को रोजगार भी मिल सके। विभागाध्यक्ष ने बताया कि विभाग में जहां-जहां मरम्मत की जरूरत है उसके लिए भी बीआरएबीयू प्रशासन को लिख दिया गया है।





















Source link