बिहार विकास मित्र भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास करें आवेदन


जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024 : कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी, अरवल द्वारा नगर परिषद, अरवल के अंतगर्त वार्ड नंबर 1 और 2 में प्रखंड कुर्था की पंचायत नदौरा और कलेर की पंचायत जयपुर में विकास मित्र पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं। नगर परिषद, अरवल के अंतगर्त वार्ड नंबर 1 और 2 में विकास मित्र के 03 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

बिहार विकास मित्र बहाली के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 19 अगस्त से 29 अगस्त 2024 तक नीचे दिए गए डाइरेक्ट लिंक से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar vikas mitra vacancy 2024

बिहार में 10वीं, 12वीं या स्नातक की डिग्री पर सरकारी नौकरी से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

Overview – Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024 Notification

Article Name Bihar Vikas Mitra Recruitment 2024
Category Bihar Latest Jobs
Post Name विकास मित्र पद
Total Vacancy 03
Mode Of Apply Offline
Apply Start Date 19 August 2024
Apply Last Date 29 August 2024
Application Fees ₹00/-
Mode Of Selection शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव के आधार पर
Salary कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें
Official Website www.state.bihar.gov.in

यह भी पढ़ें : Bihar BEd 2nd Merit List 2024 Download : बिहार बीएड सेकंड मेरिट लिस्ट इस दिन होगा जारी

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024 Post Details

क्रम सं० प्रखंड / नगर निकाय का नाम पंचायत/वार्ड का नाम रिक्त पद की संख्या जाति बहुलता
01. नगर परिषद्, अरवल वार्ड नं0-01,02 (पुराने परीसीमन के अनुसार) 01 (एक) चमार
02. कुर्था नदौरा 01 (एक) चमार
3. कलेर जयपुर 01 (एक) चमार

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024 Eligibility Criteria

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा
विकास मित्र ● इस पद के लिए आवेदनकर्ता को किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान या बोर्ड से मैट्रिक कक्षा अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। या फिर

● किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से नवीं कक्षा पास, दसवीं कक्षा पास, सातवीं कक्षा पास, छठी कक्षा पास एवं पांचवी कक्षा पास अभ्यर्थियों भी इस पद के लिए स्वीकार किया जाएगा।

18 वर्ष से 50 वर्ष (आयु की गणना 01.01.2024 के आधार पर)

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024 Selection Process

  • आवेदक पूर्व से निर्धारित महादलित परिवार जाति बहुलता वाले से होंगे।
  • जिस पंचायत/वार्ड समूह (कलस्टर) (शहरी) से विकास मित्र का चयन किया जाना है, वही के निवासी से आवेदन-पत्र प्राप्त किया जायेगा।
  • आवेदक के न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष होगी।
  • विकास मित्र के चयन में शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष नही मिलने की स्थिति में निम्न प्रकार से चयन किया जा सकता है
  • (1) नन् मैट्रिक (2) नौवीं पास (3) आठवी पास (4) सांतवी पास (5) छट्‌ट्ठा पास (8) पांचवी पास।
  • सर्वप्रथम नन् मैट्रिक उसके पश्चात् नवमी पास उसी प्रकार से नीचे के क्रम से चयन किया जायेगा।
  • महिलाओं के शैक्षणिक योग्यता नही मिलने साक्षर होने पर उन्हें चयनित कर लिया जायेगा।
  • बशर्ते वे अक्षर योजना एवं स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़ी हो तथा वे सामाजिक कार्यों में प्रगतिशील सक्रिय नहिला हो।
  • उच्चतम शैक्षणिक योग्यता रहने पर किसी भी स्थिति में निम्न शैक्षणिक योग्यता वाले का चयन नहीं किया जायेगा।
  • जब एक ही शैक्षणिक योग्यता के दो या दो से अधिक आवेदन प्राप्त होंगे वैसी स्थिति में जिस आवेदक की उम्र सबसे कम हो (जन्म तिथि के अनुसार) का चयन किया जायेगा।
  • अगर दो या दो से अधिक आवेदकों का जन्म तिथि एवं शैक्षणिक योग्यता समान हा वैसी स्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी स्वदिवेक से आवेदक का बयन करेंगे।
  • विकास मित्र का चयन मार्गदर्शिका (पंचम चरण) के आधार पर किया जाएगा।
  • चयन में मैट्रिक या समकक्ष से उच्चतर योग्यता वाले अभ्यर्थी के लिए अतिरिक्त लाभ नही दिया जाएगा।
  • मैट्रिक या समकक्ष में समान प्रतिशत रहने पर ज्यादा उम्र वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2024 Required Documents

  • Aadhar Card,
  • PAN Card,
  • Caste Certificate,
  • Residence Certificate,
  • Passport Size Photo,
  • Signature,
  • Mobile Number,
  • Email ID,
  • All Certificates Asked For In The Recruitment Notification/advertisement,

ये भी पढ़ें : Amazon Work From Home Jobs 2024 : अमेजन वर्क फ्रॉम होंम जॉब भर्ती आवेदन शुरू, सैलरी 3.5 लाख

How To Offline Apply For Bihar Vikas Mitra Recruitment 2024

  • आवेदन पत्र को आप कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी, अरवल अथवा बिहार महादलित मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar vikas mitra vacancy 2024
  • आवेदन प्रत्र प्राप्त करने के लिए संबधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी का कार्यालय / शहरी क्षेत्र के लिए सबन्धित कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम का कार्यालय में जाना होगा।
  • उसके बाद प्राप्त आवेदन पत्र को भरकर मांगे गये सभी आवश्यक दस्जावेजों को स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ संबधित कार्यालय में कार्यदिवस के दौरान हाथों-हाथ जमा कर दें।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link