बिहार सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने शिक्षक हुए फेल, ऐसे चेक करें अपना परिणाम : Result


BSEB Saksamta Pariksha CTT Result 2024 Declared link : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board – BSEB) ने बीएसईबी सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड द्वारा Bihar BSEB Sakshamta Pariksha Result 2024 ऑफिशियल वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जारी किए गए हैं।

आपको बताते चलें की ये परीक्षा बिहार में नियोजित शिक्षकों के लिए 26 फरवरी से लेकर 6 मार्च 2024 तक समिति द्वारा आयोजित की गई थी। अब आप इस पोस्ट में नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना परिणाम (Bihar Saksamta Pariksha CTT Result 2024) देख सकते हैं।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

कुल 9 हजार 835 शिक्षक परीक्षा में हुए फेल

सक्षमता परीक्षा 2024 में 1,48,845 शिक्षक शामिल हुए थे. जिसमें कुल 1,39,010 शिक्षक सफल हुए हैं. कुल 9 हजार 835 शिक्षक परीक्षा में फेल हुए हैं. सभी सफल शिक्षकों की काउंसिलिंग शिक्षा विभाग कराएगा. इसमें पास हुए शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा. नए स्कूलों में सभी की पोस्टिंग होगी.

ये भी पढ़ें : BSEB Bihar Board 10th Result Date 2024

सभी सफल शिक्षकों को रिजल्ट के साथ जिला आवंटन किया गया है. वर्ग 1 से 5 के अलावा शेष वर्ग के शिक्षकों का बारी-बारी से Bihar BSEB Sakshamta Pariksha CTT Result 2024 जारी होगा. अगले 3 दिनों के भीतर सभी का जारी किया जाएगा.

सक्षमता परीक्षा में जो शिक्षक फेल हो गए हैं, उन्हें अभी 4 मौके दिए जाएंगे. बिहार के शिक्षा मंत्री पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि शिक्षकों को Sakshamta Pariksha 2024 पास करने के लिए कुल पांच मौके दिए जाएंगे.

हालांकि, जो शिक्षक फेल हो गए हैं, उन्हें हटाने की बात अभी तक फाइनल नहीं हुई है. अभी वर्ग 1 से 5 तक का Bihar Sakshamta Pariksha Result 2024 OUT जारी हुआ है. तीन दिन के भीतर अन्य वर्गों का परिणाम जारी किया जाएगा.

BSEB Sakshamta Pariksha CTT Result 2024 Link : Click Here



Source link