बिहार सिमुलतला विद्यालय में निकली टीचर की भर्ती, जाने क्या है पात्रता, सैलरी व आवेदन प्रक्रिया? : Naukri


Bihar Simultala Awasiya Vidyalaya Teacher Recruitment 2023 : सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई बिहार के अंतर्गत बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय शिक्षक भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

बताते चलें सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई बिहार के द्वारा केमिस्ट्री और साइंस विषय के शिक्षक पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन Walk In Interview के आधार पर किया जायेगा

बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय शिक्षक भर्ती 2023 के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 15 सितम्बर 2023 से 23 सितम्बर 2023 तक नीचे दिए डाइरेक्ट लिंक से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं

Bihar Simultala Awasiya Vidyalaya Vacancy 2023- Short Details

School Name Simultala Awasiya Vidyalaya Jamui, Bihar
Category Bihar Govt Jobs
Post Name Chemistry & Science Teacher
Total Vacancy *** Posts
Apply Mode Offline
Offline Start Date Started
Offline Apply Last Date 23 September, 2023
Selection Process Walk In Interview
Walk In Interview Date & Venu 23 September, 2023 (From 09:00 AM)

Simultala Awasiya Vidyalaya Jamui, Bihar

Official Website savbihar.ac.in

Bihar Simultala Awasiya Vidyalaya Vacancy 2023- Vacancy Details

वेबसाइट पर जारी बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय शिक्षक भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई भर्ती 2023 के लिए कुल *** रिक्तियां जारी की गई हैं, जो इस प्रकार हैं-

Post Name No. Of Vacancy
Chemistry Teacher ***
Science Teacher ***
Total *** Posts

Bihar Simultala Awasiya Vidyalaya Vacancy 2023- Eligibility Criteria

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, केमिस्ट्री विषय के शिक्षकों पदों के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी भाषा में दक्षता के साथ संबंधित विषयों में 55% अंकों (एससी/एसटी के लिए 50%) के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए

साथ ही B.Ed. को प्राथमिकता दी जाएगी। डिग्री धारक और शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) योग्य उम्मीदवार, बशर्ते उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप हो। (Bihar SAV Recruitment 2023 Offline Apply).

जबकि, साइंस विषय के शिक्षकों पदों के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी भाषा में दक्षता के साथ संबंधित विषयों (पीसीबी) में से किसी एक में 55% अंकों (एससी/एसटी के लिए 50%) के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए

साथ ही B.Ed. को प्राथमिकता दी जाएगी। डिग्री धारक और शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) योग्य उम्मीदवार, बशर्ते उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप हो। (Bihar SAV Recruitment 2023 Offline Apply).

Bihar Simultala Awasiya Vidyalaya Vacancy 2023- Age Limit

आपको बताते चलें की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय शिक्षक भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, इन सब पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 65 वर्ष निर्धारित की गई हैं

Bihar Simultala Awasiya Vidyalaya Vacancy 2023- Selection Process

बता दें इस बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय शिक्षक भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार को सीधे इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। जहां उम्मीदवारों का मूल्यांकन उनके संचार कौशल, ज्ञान और अनुभव पर किया जाएगा

Bihar Simultala Awasiya Vidyalaya Vacancy 2023- Salary

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय शिक्षक भर्ती 2023 के लिए चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में प्रति दिन 1200/- रूपये दिया जाएगा

Bihar Simultala Awasiya Vidyalaya Vacancy 2023- Required Documents

● अपने साथ बायोडाटा जरूर लायें,

शैक्षणिक योग्यता (प्रमाण पत्रों की प्रति)

सभी प्रमाण पत्र स्वयं अभिप्रमाणित होनी चाहिए,

दो पासपोर्ट साइज़ फोटो

Bihar Simultala Awasiya Vidyalaya Vacancy 2023- Apply Process

● बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय शिक्षक भर्ती 2023 के तहत आयोजित होने वाले साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको इसके Application Form को डाउनलोड करना होगा। लिंक नीचे दिया गया है.

● अब आपको इस बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय शिक्षक भर्ती 2023 नोटिफिकेशन को खोलना होगा जहां पर आपको आवेदन फॉर्म का प्रारुप मिलेगा।

● अब आपको इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड व प्रिंट कर लेना होगा, इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा।

● मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्व – अभिप्रमाणित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा औऱ
अन्त में, आपको अपने सभी दस्तावेजो व आवेदन फॉर्म के साथ आपको 23 सितंबर, 2023 (सुबह 9:00 बजे) सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई बिहार आयोजित होने वाले साक्षात्कार प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा आदि।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link