बिहार सिविल कोर्ट में नई भर्ती शुरू, योग्यता 10वीं पास


Bihar Civil Court Vacancy 2024 : छपरा सिविल कोर्ट द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार में अनुबंध के आधार पर ऑफिस असिस्टेंट/क्लर्क के 03 पद, रिसेप्शनिस्ट-सह- डाटा इंट्री ऑपरेटर (टाइपिस्ट) के 03 पद, कार्यालय परिचारी के 01 पदों पर बहाली निकाली गयी है।

Bihar Civil Court Vacancy 2024 Overviews

Recruitment Organization Chhapra Civil Court
Article Name Bihar Civil Court Vacancy 2024
Category Latest Job
Post Name Office Assistant/Clerk, Receptionist-cum- Data Entry Operator (Typist), Office Attendant
Total Vacancy 07
Mode of Apply Offline
Last Date to Apply 10/09/2024
Full Information Read the Article Completely

Bihar Civil Court Eligibility Criteria

ऑफिस असिस्टेंट/क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए आप सभी अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएट होने के साथ-साथ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग संस्थान से टाइपिंग सर्टिफिकेट एवं अन्य आवश्यक योग्यता होना जरूरी है।

RRC SR Sports Quota Vacancy 2024  : 10वीं पास को रेलवे में बिना परीक्षा दिए मिलेगी नौकरी, सैलरी 29200

रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा इंट्री ऑपरेटर पद पर वेदन करने के लिए युवाओं के पास ग्रेजुएट होने के साथ-साथ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग संस्थान से टाइपिंग सर्टिफिकेट एवं अन्य आवश्यक योग्यता का होना आवश्यक है।

इसके अलावा इन दोनों पदों पर आवेदन करने हेतु युवाओं के पास सर्टिफिकेट ऑफ सीसीई का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। जबकि, कार्यालय परिचारी के पद हेतु युवाओं के पास 10वीं पास होना आवश्यक है।

Bihar Civil Court Age Limit

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की ऑफिस असिस्टेंट/क्लर्क , रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा इंट्री ऑपरेटर और कार्यालय परिचारी पदों के लिए आप सभी अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 59 वर्ष के बीच होना चाहिए।

Bihar Civil Court Salary

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की ऑफिस असिस्टेंट/क्लर्क , रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा इंट्री ऑपरेटर और कार्यालय परिचारी के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी कुछ इस प्रकार से दिया जाएगा।

  • ऑफिस असिस्टेंट/क्लर्क : ₹20000/-
  • रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा इंट्री ऑपरेटर : ₹19000/-
  • कार्यालय परिचारी : ₹13000/-

Bihar Civil Court Job Location

बता दें ऑफिस असिस्टेंट/क्लर्क , रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा इंट्री ऑपरेटर और कार्यालय परिचारी के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का जॉब लोकेशन लैड्स कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा है।

SBI SCO Vacancy 2024 : ये लोग SBI में बनेंगे ऑफिसर, जाने पात्रता व सैलरी

Bihar Civil Court Vacancy Apply Process

बताते चलें की इन दोनों पदों पर आप सभी इच्छुक युवाओं को 10 सितंबर 2024 तक अपराह्न 5:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म जमा करना होगा।

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की आप सभी युवाओं का निबंधन 31 अगस्त 2024 के पूर्व नियोजननालय छपरा में होना जरूरी हैं।

वहीं आवेदन करते समय युवाओं को आधार कार्ड की छाया प्रति, आवासीय प्रमाण पत्र की छायाप्रति, शैक्षणिक योगिता प्रमाण पत्र की छायाप्रति, जन्म तिथि से संबंधित प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न कर जमा करना होगा।



Source link