बिहार से झारखंड के इस स्टेशन तक नई ट्रेन को मिली रेलवे बोर्ड से मंजूरी : IRCTC


New Train for Bihar: यदि आप बिहार या झारखंड के रहने वाले है तो आज का हमारा यह लेख आप सभी के फायदेमंद होगा. क्योंकि हाल ही में रेलवे बोर्ड (Ministry of Railways) ने बिहार की राजधानी पटना (Patna) से दुमका तक जाने के लिए एक नई ट्रेन (New Train for Bihar) का सौगात लोगों को दिया है. यहाँ तक कि इस ट्रेन को किउल, जमालपुर, सुलतानगंज और भागलपुर से दुमका तक चलने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई है.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

जिससे दक्षिण पूर्वी बिहार के मुंगेर, भागलपुर, बांका जिले के लोगों लाभ होगा ही, इसके साथ-साथ ही झारखंड के गोड्डा एवं दुमका जैसे जिलों के लोगों को भी फायेदा होगा. और इसलिए आज हम आप सभी को अपने इस लेख में Patna Dumka Train के बारे में जानकारी देंगे. जिसके लिए आप सभी हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहना होगा.

New Train for Bihar को समर्पित हम अपने इस लेख में आप सभी को बता दें कि, भारतीय रेलवे IRCTC ने बिहार की राजधानी पटना से दुमका तक के लिए एक नई ट्रेन की घोषणा की है. बता दें कि, यह ट्रेन पटना से क्यूल, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर होते हुए दुमका तक जाएगी.

इस ट्रेन के चलने से झारखंड के गोंडा एवं दुमका जैसे जिले के लोगों को भी बिहार आने जाने में मदद होगी. हम आप सभी को जानकारी दें कि, इस ट्रेन के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड की ओर से केवल मंजूरी मिली है. यह ट्रेन कब से चलेगी, इसका फैसला पूर्वी मध्य रेलवे को निर्धारित करना है। साथ ही यह ट्रेन अगले माह से ट्रेन का परिचालन होने वाला है.

हम आप सभी को बता दें कि, रेलवे बोर्ड (Ministry of Railways) की तरफ से एक चिट्ठी निकली गई है। जिसके अनुसार पटना से दुमका के बीच एक नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था. जिसे रेलवे बोर्ड ने से मंजूरी दे दी है. साथ ही साथ यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 6:45 बजे रवाना होगी. फिर तकरीबन 2 घंटे बाद 8:52 में ट्रेन क्यूल पहुंचेगी वहां 2 मिनट रुकने के पश्चात ट्रेन वहां से खुलेगी. ट्रेन दिन में 11:05 भागलपुर को पहुंचेगी. वहीं वाहन 5 मिनट रुकने के पश्चात दुमका के लिए रवाना होगी और दोपहर के 13:30 में या ट्रेन दुमका पहुंच जाएगी.

वहीं ट्रेन की वापसी की अगर बात की जाएं तो, ट्रेन दुमका से दोपहर 02.05 बजे रवाना होगी. फिर शाम के 04.32 बजे यह ट्रेन भागलपुर पहुंचेगी. वहां दो मिनट रुकने के पश्चात ट्रेन रवाना होगी. बता दें कि, यह शाम में 06.50 बजे किउल पहुंचेगी और वहां दो मिनट रुकने के बाद पटना के लिए रवाना हो जाएगी. जिसके बाद यह रात में तकरीबन पौने दस बजे यह ट्रेन पटना पहुंच जाएगी.

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को New Train for Bihar के बारे में बताई गई है. जिसमें रेलवे बोर्ड द्वारा Patna Dumka New Train को मंजूरी दी गई है. जिससे बिहार और झारखंड के लोगों का फायदा मिलेगा. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “New Train for Bihar” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.



Source link