बिहार स्कूल की छुट्टियों को कम करने का आदेश रद्द, शिक्षा विभाग ने जारी किया नया सर्कुलर : Bihar


Bihar School News : बिहार में बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के अपर मुख्य सचिव KK पाठक के छुट्टियों में कटौती वाले आदेश यानि Order को निरस्त कर दिया गया है। आपको बता दें बिहार के उच्चतर और

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

माध्यमिक स्कूलों (Higher and Secondary Schools of Bihar) में छुट्टियां को लेकर 29 August, 2023 को अपर मुख्य सचिव KK पाठक ने एक आदेश जारी किया था, जिसे नीतीश सरकार (Bihar Government) ने रद्द कर दिया है

बता दें KK पाठक ने Govt Schools में छुट्टियों में कटौती का आदेश दिया था, जिसके बाद से Techer नाराज चल रहे थे. शिक्षक दिवस के एक दिन पूर्व छुट्टी कटौती के आदेश को रद्द कर Bihar Govt. ने शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है

आदेश रद्द करने को लेकर जारी हुआ पत्र

बिहार माध्यमिक शिक्षा निदेशक (Director of Secondary Education, Bihar) कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की ओर से इसे लेकर नया पत्र (New Letter) जारी किया गया है. नए आदेश के तहत प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक यानि

Primary To Senior Secondary तक की छुट्टी में जो कटौती की गयी थी, उसे निरस्त कर दिया गया है। बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) की ओर से 12 छुट्टी की कटौती की गयी थी, जिसे अब रद्द कर दिया गया है.

शिक्षकों ने आंदोलन करने का किया था ऐलान

बिहार शिक्षक संघ (Bihar Teachers Association) ने 05 September, 2023 से बिहार सरकार यानि Bihar Government के खिलाफ आंदोलन शुरू करने का फैसला यानि Decision लिया था. आपको बताते चलें की इसे लेकर

04 September, 2023 को Youth Hostels में कई घंटे तक बैठक हुई थी. जिसमें 15 शिक्षक संघों ने हिस्सा लिया था. इन्होंने छुट्टियां रद्द करने का विरोध करने का फैसला लिया था. लेकिन इससे एक दिन पहले Sarkari Schools में छुट्टियों में

कटौती के आदेश को निरस्त कर दिया गया है. शिक्षक दिवस (Bihar Teacher Day) के एक दिन पहले बिहार सरकार यानि Bihar Government के इस फैसले पर शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है

नोटिफिकेशन में क्या कहा गया था ?

बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) की ओर से जारी Official Notification में कहा गया था कि त्योहारों में विद्यालयों के बंद होने की प्रक्रिया में एकरूपता नहीं है. किसी त्योहार में किसी जिले में विद्यालय (School) चल रहे

होते हैं और उसी त्योहार में अन्य जिलों में विद्यालय (School) बंद रहते हैं. ऐसी भ्रम की स्थिति को दूर करते हुए बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने ये फैसला लिया है

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link