बिहार स्नातक पास स्कॉलरशिप के लिए यहां जमा करें ये दस्तावेज, मिलेंगे 50000 रुपये : Scholarship


Bihar Graduation Pass 50000 Scholarship 2023 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय , BRABU के विभिन्न अंगीभूत और स्थायी संबद्धता प्राप्त कॉलेजों से स्नातक सत्र 2019 – 22 में उत्तीर्ण करने वाली छात्राएं आज बुधवार तक अपने कॉलेज कागजात जमा करा सकती हैं। बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से इसको लेकर मंगलवार को सभी प्राचार्यों को पत्र भेजा गया है।

आज तक जमा करें कागजात

BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया है कि स्नातक सत्र 2019 – 22 में उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं की विवरणी 28 अक्टूबर 2023 तक पोर्टल पर अपलोड की जानी है। ऐसे में जिन छात्राओं ने अबतक कागजात नहीं जमा कराए हैं, वे आज बुधवार तक अपने कॉलेजलेज में Aadhar Card, Marksheet, Registration and Mobile Number देना है। 

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

कॉलेजों को भेजा गया एक्सेल सीट

BRA Bihar University- BRABU की ओर से इसको लेकर एक Excel Sheet कॉलेजों को भेजा गया है। उसी में भरकर जानकारी उपलब्ध करानी है। 20 अक्टूबर 2023 तक हर हाल में कॉलेजों को पेन ड्राइव में छात्राओं की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। बीआरएबीयू के DSW ने बताया की कॉलेजों में स्ववित्तपोषित विषय, Professional Courses से उत्तीर्ण छात्राएं कागजात नहीं जमा कराएंगी।

इसके साथ ही जिन कॉलेजों को सरकार से मान्यता प्राप्त न हो, वे भी छात्राओं से कागजात नहीं लेंगे। साथ ही BRABU में पूर्व में कागजात जमा करा चुकी छात्राएं भी दोबारा कागजात नहीं जमा कराएंगी। डाटा अपलोड करने के बाद जब पोर्टल खुलेगा तो छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी।





















Source link