बिहार ITI इंस्ट्रक्टर के 900+ पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज : Naukri


Bihar ITI Instructor Vacancy 2023 : बिहार तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Service Commission- BTSC) द्वारा श्रम संसाधन विभाग, पटना के अंतर्गत एक नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

है। आपको बता दें यह भर्ती (Bihar ITI Instructor Vacancy 2023) कुल 910 पदों पर आयोजित किया जाना है। इसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर

ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बताते चलें इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 July, 2023 से लेकर 3 August, 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का लिंक नीचे टेबल में उपलब्ध करा दिया गया है।

Bihar ITI Instructor Vacancy 2023 Ka Full Details

Article Name Bihar ITI Instructor Bharti 2023
Authority Name Bihar Technical Service Commission- BTSC
Category Recruitment
Post Name अनुदेशक (Instructor)
Total Vacancy 910 Posts
Apply Mode Online
Online Apply Start Date 04 July, 2023
Online Apply Last Date 03 August, 2023
Official Website btsc.bih.nic.in

Bihar ITI Instructor Bharti 2023 Ka Vacancy Details

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Service Commission- BTSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Bihar ITI Instructor Bharti 2023 के अंतर्गत विभिन्न ट्रेड में कुल 910 पदों पर भर्ती

आयोजित की जा रही है। जिसमें से Industrial Training Institute- ITI के कुल 30 विभिन्न ट्रेड में अभ्यर्थियों को नियुक्ति किया जाना है। विभिन्न ट्रेड के अनुसार रिक्तियों की संख्या निम्न है-

Post Name No. Of Vacancy
Mechanist 03
Refrigerator And Air Conditioning Technician 11
Draftsman (Mechanical) 04
Fitter 105
Turner 08
Mechanic Tractor 02
Mechanic (Motor Vehicle) 06
Mechanic Autobody Painting 05
Mechanic Autobody Repair 02
Mechanic Desiel 86
Post Name No. Of Vacancy
Welder 76
Plumber 32
Foundriman 03
Tecnician Metronix 02
Aditive Manufacture Technician 3d Printing 04
Electrician 153
Electronics Mechanic 130
Wireman 11
Electrician Power Distribution 05
Solar Technician Eletrical 02
Post Name No. Of Vacancy
Mechanic Consumer Eletronics Appliances 23
Internet Of things (IOT) Technician Smart Agriculture 05
Internet of Things (IOT) Technician Smart City 04
Internet of Things (IOT) Technician Smart 09
Health Care 01
Instrument Mechanic 11
DraftMan Civil 129
Information And Communication Technology System Mentainance 02
Savior 85
Eng Dring 02
Computer Added Imbradary And Designing 01
Total Posts 910

Bihar ITI Instructor Bharti 2023 Ke Liye Eligibility Criteria

Bihar BTSC ITI Instructor Bharti 2023 के ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ITI रखी गई है। अर्थात अभ्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

Bihar ITI Instructor Bharti 2023 Ke Liye Age Limit

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, BTSC Bihar Trade Instructor Vacancy 2023 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गई है।

इसमें अलग-अलग वर्गों के हिसाब से अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। जैसे कि UR वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष जबकि BC और EBC के साथ-साथ UR वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु

40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC) और जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 1 August, 2022 को आधार मानकर की जाएगी।

Bihar ITI Instructor Bharti 2023 Ka Selection Process

बता दें Bihar ITI Instructor Bharti 2023 में अभ्यर्थियों का चयन Written Exam, शैक्षणिक योग्यता और Experience के आधार पर किया जाना है। इस परीक्षा में कुल 100 Question पूछे जाएंगे, इसके लिए अभ्यर्थियों को 2

घंटे का Time दिया जाएगा। कुल 100 प्रश्नों में 80 प्रश्न संबंधित Trade से होने वाले हैं। जबकि 20 प्रश्न General Knowledge से होंगे। Written Exam में प्राप्त अंकों के लिए Merit List का निर्माण के समय ज्यादा से ज्यादा 50

अंक दिए जाएंगे। संबंधित ट्रेड सर्टिफिकेट (Trade Certificate) में प्राप्त कुल अंकों के लिए मेधा सूची निर्माण के समय ज्यादा से ज्यादा 20 अंक दिए जाएंगे। CITS परीक्षा में कुल प्राप्त अंकों के लिए अधिकतम 30 अंक मेधा सूची हेतु दिए

जाएंगे। आपको बताते चलें अनुभव यानि Experience के लिए ज्यादा से ज्यादा 25 अंक दिया जाना है। इस प्रकार मेधा सूची का निर्माण कुल 125 अंकों के लिए किया जाना है। (Bihar ITI Instructor Bharti 2023 Online Apply).

Bihar ITI Instructor Bharti 2023 Ka Application Fees

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Service Commission- BTSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Bihar ITI Instructor Bharti 2023 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन हेतु सामान्य

पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के साथ-साथ आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹600 जबकि अनुसूचित जाति (SC) एवं जनजाति (ST) के साथ सभी वर्ग के महिला अभ्यर्थियों को ₹150 ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान

करना होगा। राज्य के बाहर से आने वाले ऑनलाइन आवेदन के लिए सभी उम्मीदवारों को ₹600 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से ही Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI Etc के द्वारा किया जा सकता है।

Bihar ITI Instructor Bharti 2023 Ke Liye Required Documents

आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

पैन कार्ड (PAN Card)

पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

मोबाइल नंबर (Mobile Number)

Email ID

Bihar ITI Instructor Bharti 2023 Ka Apply Process

● इन Bihar ITI Instructor Bharti 2023 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको BTSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

BTSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।

● जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) होगा।

● अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा।

जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें।

● अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link