बिहार STET परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी, आज इतने बजे से करें आवेदन : BSEB


Bihar STET Online Form 2023 : बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET 2023 Online Form) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बता दें कि यह Bihar STET 2023 Online Form नोटिफिकेशन आज यानि

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

09 August, 2023 को जारी की गई है। इस Official Notification के अनुसार, अभ्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आज यानि 09 August, 2023 से लेकर इसी महीने के 23 August, 2023 के बीच भरे जाएंगे

Bihar STET Online Form 2023- Short Details

Board Name Bihar School Examination Board- BSEB, Patna
Article Name Bihar STET Online Form 2023
Article Type Sarkari Naukri
Exam Name Bihar STET Exam 2023
Apply Mode Online
Online Apply Start Date 09 August, 2023
Online Apply Last Date 23 August, 2023
Official Website biharboardonline.bihar.gov.in

Bihar STET Online Form 2023- Eligibility Criteria

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इस बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET 2023 Online Form) का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए दोनों पेपर के लिए अलग-अलग पात्रता रखी गई है. जिसमें से-

Paper-1 (Secondary) के लिए अभ्यार्थियों को संबंधित विषय में कम से कम 50% अंक के साथ स्नातक की डिग्री यानि Graduation Degree और B.Ed परीक्षा पास होना आवश्यक है। (Bihar STET 2023 Online Form).

इसके अलावा अगर आप संबंधित विषय में मास्टर डिग्री (Master’s Degree In Relevant Subject) प्राप्त कर चुके हैं और B.Ed की परीक्षा पास कर चुके हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं।

● बैचलर या मास्टर डिग्री (Bachelor / Master Degree) में न्यूनतम 45%(As Per NCTE Norms) अंक और B.Ed की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं तो, आप Bihar STET 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

● अगर आप 4 Year B.A B.Ed/BSc B.Ed कोर्स कर चुके हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। विषय वार पात्रता की जानकारी आप Notification से प्राप्त कर सकते हैं, जिसे डाउनलोड करने का लिंक नीचे टेबल में दिया गया है।

Paper-2 (Senior Secondary) के लिए संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और B.Ed/BA B.Ed/B.SC B.Ed परीक्षा पास होना अनिवार्य है। (Bihar STET 2023 Online Form).

● मास्टर डिग्री (Master Degree) में न्यूनतम 45%(As Per NCTE Norms) अंक और B.Ed की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं तो, आप Bihar STET 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन यानि Online Apply कर सकते हैं।

● अगर आप Master Degree में न्यूनतम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण है और 3 वर्षीय B.Ed/M.Ed कर चुके हैं तो आप इसके लिए फॉर्म भर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए Official Notification को पढ़ें।

Bihar STET Online Form 2023- Age Limit

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Bihar State Teacher Eligibility Test Online Form 2023 भरने के लिए अभ्यर्थियों की

न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित किए गए हैं. साथ ही महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है. अधिक जानकारी के लिए Bihar STET 2023 Official Notification को पढ़ें।

Bihar STET Online Form 2023- Application Fees

बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET 2023 Online Form) के ऑनलाइन आवेदन हेतु अलग-अलग वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क (Online Application Fees) रखे गए हैं. जैसे कि एक पेपर के लिए

General, BC, EWS वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹960 जबकि, अनुसूचित जाति (SC) एवं जनजाति (ST) के साथ PH वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹760 और दोनों पेपर के लिए इन वर्गों के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क (Application Fees) क्रमश

1440 रुपये एवं ₹1140 निर्धारित किया गया है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से ही Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI ETC के द्वारा किया जा सकता है। (Bihar STET 2023 Online Form).

Bihar STET Online Form 2023- Required Documents

Passport Size Photo In White Or Light Background

Scan Copy Of Candidate Signature

10th Marksheet

12th Marksheet

Bachelor Degree Certificate

Master Degree Certificate

B.Ed Exam Certificate

● Other Education Qualification, Category Certificate, Domicile Certificate (IF Required)

Bihar STET Online Form 2023- Apply Process?

Bihar STET Online Apply Kaise Karen इसके लिए आवेदक को सबसे पहले Bihar Board की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे टेबल में दिया गया है।

● तत्पश्चात वेबसाइट के होमपेज में ही State Teacher Eligibility Test के लिंक पर क्लिक करना होगा और वहां पर पूछे गए सभी जानकारी को सही प्रकार से भरकर जरूरी दस्तावेज, फोटो एवं हस्ताक्षर को स्कैन का अपलोड कर देना है।

● अंत में आवेदन शुल्क (Online Application Fees) का भुगतान कर सबमिट कर देना है।

● आवेदन फॉर्म (Online Application Form) पूरा होने पर उसका Receiving Print Out निकाल कर रख लेना है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link