बीआरएबीयू अधिकारी अब हर सोमवार को सुनेंगे छात्रों की शिकायत : BRABU


BRABU New Update 2024 : बीआरए बिहार विवि अधिकारी अब हर सोमवार को छात्रों की समस्या सुनेंगे साथ ही उसका समाधान करेंगे। बीआरएबीयू कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय के निर्देश पर Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU) में पहली बार यह पहल की जा रही है।

BRABU DSW Prof. Abhay Kumar Singh बताया कि इससे छात्रों को जो भी समस्या होगी उसका समाधान किया जाएगा। बताया कि BRABU VC Prof. Dinesh Chandra Rai को सुझाव दिया था कि छात्रों की डिग्री, मार्क्सशीट संबंधित जो भी समस्या है उसके दूर करने के लिए कैंप लगाया जाए।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

बीआरए बिहार विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने बताया कि आने वाले सोमवार से छात्रों की समस्या सुनने के लिए हम सभी लोग बैठेंगे। इस दौरान छात्रों के बीच डिग्री भी बांटी जाएगी। BRABU Exam Controller ने बताया कि विश्वविद्यालय में अब रिजल्ट पेंडिंग न के बराबर है।

ये भी पढ़ें : BRABU Google Class Room

कॉलेज सही Email ID पर Marks और Application नहीं भेजते हैं, इस कारण छात्रों को परेशानी होती है। कॉलेजों को बिहार विवि परीक्षा विभाग की ओर से जो ईमेल दिया गया उस पर ही मार्क्स व आवेदन भेजें। गलत ईमेल टाइप करने से छात्रों की मार्क्सफाइल नहीं पहुंच पाती है।



Source link