बीआरएबीयू का नया एकेडमिक कैलेंडर तैयार, देखिए कब होगी कौन सी परीक्षा : BRABU


BRABU Academic Calendar 2024-25 : Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU) समेत सभी विश्वविद्यालयों में सत्र की शुरुआत के साथ ही Academic Calendar जारी कर दिया जायेगा। University Grants Commission (UGC) ने इसका निर्देश कुलपतियों को दिया है।

बीआरएबीयू रजिस्ट्रार ने बताया की कैलेंडर में सालभर में यूनिवर्सिटी में होने वाली सभी गतिविधियों का जिक्र रहेगा। यूजीसी के इस निर्देश के बारे में DSW को बता दिया जायेगा। वह सभी कॉलेजों को पत्र जारी कर देंगे। BRABU Academic & Admission Calendar तैयार कर लिये गये हैं।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने बताया है कि UG First Semester में आने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय में होने वाली शैक्षिक गतिविधि (Educational Activity) के बारे में पहले से मालूम होना चाहिए। इससे वह अपनी पढ़ाई पर फोकस कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें : BRABU TDC Part 2 Music Practical Exam Center

छात्रों को एडमिशन के साथ ही बताना होगा कि उनकी परीक्षाएं कब-कब होंगी। Result और Marksheet के बारे में भी बताया जाएगा। विवि अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दे सकता है। जून के अंत तक विवि में एकेडमिक कैलेंडर तैयार कर लेना है। कैलेंडर के हिसाब से ही सारी शैक्षिक गतिविधियां होंगी।



Source link