BRABU Distance Exam 2024 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय डिस्टेंस (दूरस्थ शिक्षा) की वर्ष 2016 से लंबित 56 परीक्षाएं (BRA Bihar University Distance Exam 2024) लेने की तैयारी शुरू हो गई है। बीआरएबीयू कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने इसका निर्देश दिया है।
BRABU VC ने परीक्षा विभाग को इन परीक्षाओं को लेने के लिए कहा गया है। बिहार विवि पीआरओ प्रो. राजीव झा ने बताया की परीक्षा की तैयारी की जा रही है।
________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें
10 हजार छात्र परीक्षा के लिए आठ वर्ष से कर रहे इंतजार
BRABU Distance UG PG के लगभग दस हजार छात्र परीक्षा के लिए आठ वर्ष से इंतजार कर रहे हैं। वर्ष 2016 में डिस्टेंस की मान्यता खत्म हो जाने से परीक्षाएं अटक गई थीं। इसके बाद छात्रों ने बीआरएबीयू डिस्टेंस परीक्षा के लिए कई बार आंदोलन किया।
ये भी पढ़ें : BRABU TDC Part 2 Exam DateSheet Released
वहीं यह मामला पटना हाईकोर्ट तक पहुंचा। पटना हाईकोर्ट ने Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, को लंबित परीक्षाएं लेने का निर्देश दिया था।
परीक्षा विभाग में जमा करना होगा असाइनमेंट
BRA Bihar University से जुड़े लेागों ने बताया कि BRABU Distance Exam 2024 में 70 नंबर की थ्योरी और 30 नंबर का असाइनमेंट होगा। परीक्षा विभाग में ही छात्रों को Assignment जमा करना होगा। इससे पहले डिस्टेंस में M.Phil में एडमिशन लेने वाले छात्रों की पिछले वर्ष परीक्षा हुई थी।
ये भी पढ़ें : BRABU Part 2 Exam Center List 2024 Download Link
इसके बाद पीजी और यूजी की परीक्षाओं की तैयारी की जा रही थी। दिनेश चंद्र राय ने जल्द से जल्द सभी परीक्षाएं कराने को कहा है।