बीआरएबीयू परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया बड़ा फैसला : BRABU


BRABU Examination Board Meeting : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU)में गुरुवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय (BRABU VC Prof. Dinesh Chandra Rai) की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की बैठक (BRABU Examination Board Meeting) हुई।

पेंडिंग की जो भी समस्या थी उसे ठीक किया गया। बीआरएबीयू परीक्षा बोर्ड (BRABU University Examination Board) बैठक में तय किया गया कि वर्ष 2020 में जिन छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग रह गया था, उन्हें सुधार कर उनकी मार्क्सशीट (BRABU Marksheet) छापी जाये।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

2020 में जिस एजेंसी ने बीआरएबीयू रिजल्ट (BRABU Result) तैयार किया था, उसने टेबुलेशन रजिस्टर (Tabulation Register- TR) पोर्टल पर अपलोड नहीं किया था। परीक्षा बोर्ड में तय किया गया कि उस समय के टीआर को पोर्टल पर डाला जायेगा और छात्रों के हित के लिए मार्क्सशीट छापी जायेगी।

ये भी पढ़ें : BRABU Vocational Admission 2024

इसके अलावा पैट 2022 की परीक्षा की तारीख (BRABU PAT 2022 Exam Date Out) नौ जून पर भी मुहर लगाई गई। परीक्षा बोर्ड में एक छात्रा के एक पेपर में फेल होने पर सभी विषयों (All Subjects) की परीक्षा देने का मामला भी उठा।

बिहार यूनिवर्सिटी परीक्षा बोर्ड में तय किया गया कि उस छात्रा के एक अंक को लेकर रिजल्ट सुधार कर दिया जाये। चार वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 में विज्ञान के छात्रों ने स्पोर्टस एंड लाइफ विषय (Sports and Life Subject) को ले लिया था जबकि यह विषय कला संकाय (Arts Faculty) के छात्रों को लेना था।

गलत विषय लेने से कई छात्रों का रिजल्ट पहले सेमेस्टर (BRABU UG 1st Semester) में पेंडिंग हो गया था। इस मामले के भी समाधान का निर्णय लिया गया। इस सत्र में ऐसे छात्रों को अगले सेमेस्टर (BRABU UG 2nd Semester) में प्रमोट करने का फैसला लिया गया।

ये भी पढ़ें : BRABU PG 1st Semester Exam Form 2023-25

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परीक्षा बोर्ड में एमफिल (Master of Philosophy- MPhil) के छात्रों का सीधे पीएचडी (Doctor of Philosophy- PHd) में दाखिला लेने या प्रवेश परीक्षा देने का भी मामला उठा। तय किया गया कि इस मामले को एकेडमिक काउंसिल (Academic Council) में रखा जाएगा।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here



Source link