बीआरएबीयू पीजी एडमिशन आवेदन की आखरी तारीख आगे बढ़ी : BRABU


BRABU PG Admission Online Form 2023 : बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में पीजी में नामांकन के लिए छात्र – छात्राएं अब 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें की इसकी जानकारी बीआरएबीयू के यूएमआईएस को-आर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने दी।

अब तक 18 हजार आवेदन हुए प्राप्त

BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया की छात्रों मांग को देखते हुए पीजी में नामांकन के लिए Online Apply Date बढ़ाई गई है। पीजी में आवेदन की तारीख पहले 10 जनवरी 2024 तक थी। बिहार विवि में पीजी में एडमिशन के लिए गुरुवार तक 18 हजार आवेदन फॉर्म आ चुके हैं।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

उन्होंने बताया की पीजी में सात हजार सीटों पर एडमिशन लिया जाना है। इस पीजी सत्र 2023-25 से कई कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू होनी है।

किस विषय में आए कितने आवेदन?

प्रो. टीके डे ने बताया की सबसे ज्यादा आवेदन इतिहास, हिन्दी और भूगोल में आये हैं। हिन्दी में 1388, इतिहास में 2586 और भूगोल में 1318 आवेदन आये हैं। सबसे कम आवेदन आर्ट्स, गणित में आये हैं।

यह भी पढ़ें : BRABU Holiday Calendar 2024 PDF Download : बीआरएबीयू छुट्टी कैलेंडर 2024 जारी , यहां से PDF करें डाउनलोड

इस विषय में अब तक छह छात्रों ने आवेदन किये हैं। बांग्ला में सात, परसियन में आठ आवेदन आये हैं। पूरे आर्ट्स विषय में 11 हजार 549, कॉमर्स में 1908 और विज्ञान संकाय में 5233 आवेदन आये हैं।

इसमें सबसे अधिक जूलॉजी में 1556 आवेदन आये हैं। सबसे कम आवेदन इलेक्ट्रॉनिक्स में 29 आवेदन आये हैं। बॉटनी में 351, केमेस्ट्री में 612, गणित में 1365 और फिजिक्स में 1320 आवेदन आये हैं।

BRABU PG Admission 2023-25 Apply Online Link : Click Here





















Source link