बीआरएबीयू पीजी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट इस दिन जारी करेगा, 11 हजार सीटों पर होगा दाखिला : BRABU


BRABU PG 1st Merit List 2023-25 Release Date : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी , मुजफ्फरपुर पीजी नामांकन की मेरिट लिस्ट में नाम आने पर छात्रों को मैसेज भेजेगा। पीजी में इस बार 11 हजार सीटों पर एडमिशन होगा। अब तक 7164 सीटों पर एडमिशन होता था। आपको बता दें की सात कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू होने के बाद सीटों की संख्या बढ़ाई गई है।

बिहार यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों को भेजेगा SMS

बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि पीजी प्रथम मेरिट लिस्ट तैयार की जा रही है। जल्द ही यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर जारी कर दी जायेगी। उन्होंने बताया की बीआरएबीयू पीजी प्रथम मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों को जो SMS भेजा जायेगा उसमें बताया जायेगा कि छात्र का एडमिशन किस कॉलेज में हुआ है। 

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

एडमिशन के लिए आये 22 हजार आवेदन 

डीएसडब्ल्यू ने बताया की पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए 22 हजार आवेदन आये हैं। इस वर्ष सबसे ज्यादा आवेदन आये हैं। आर्ट्स में इतिहास और साइंस में जूलॉजी विषय में सबसे अधिक आवेदन फॉर्म आये हैं। इसके अलावा हिन्दी, भूगोल और गणित में अधिक आवेदन हैं।

पीजी में कटअफ लिस्ट अधिक जायेगा। बीआरएबीयू पीजी एडमिशन 2023-25 के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट कोटिवार जारी किया जायेगा। नामांकन में छात्र को उसी के जिले में पहली च्वाइस दी जायेगी।

[ruby_related heading=”यह भी पढ़े” total=”2″ layout=”6″ where=”all”]



Source link