बीआरएबीयू पीजी में नामांकन के लिए एक सीट पर तीन से अधिक दावेदार, इस दिन आएगी पहली मेरिट लिस्ट : BRABU


BRABU PG First Merit List 2023-25 Release Date : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए पहली मेरिट अगले हफ्ते जारी की जाएगी. इस बार पीजी में नामांकन के लिए 23 हजार से अधिक आवेदन आये हैं, ऑनलाइन आवेदनों की जांच हो रही है. अगले हफ्ते पहली मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी.

पीजी के लिए एक सीट पर तीन से अधिक दावेदार

यूएमआइएस को-ऑर्डिनेटर प्रो टीके डे ने बताया कि इसबार पीजी के लिए एक सीट पर तीन से अधिक दावेदार है. इतिहास, भूगोल, हिंदी सहित आधा दर्जन से अधिक विषयों में सबसे अधिक आवेदन आएं है. पीजी विभाग सहित कॉलेजों में सात हजार से अधिक सीटों पर इस बार नामांकन होगा. पहली बार बिहार विवि अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू की जा रही है.

सात नये कॉलेजों में इस सत्र से पीजी के लिए शिक्षा विभाग से अनुमति मिली है, जिससे करीब एक हजार सीट बढ़े है. बीआरएबीयू की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इसी साल पीजी प्रथम व दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित होगी, जबकि तीसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षा अगले साल होगी, ताकि सत्र नियमित किया जा सके.

यह भी पढ़ें : BRABU Part 3 Marksheet No 2020-23 Released



Source link