बीआरएबीयू पीजी हॉस्टल में रहने व आवंटन के नियम में हुआ बड़ा बदलाव : BRABU


BRABU PG Girls Boys Hostel : Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU) में गर्ल्स और ब्वॉयज पीजी हॉस्टल में रहने और आवंटन के लिए नियम में बदलाव किया गया है। बीआरएबीयू कुलपति प्रो. डीसी राय के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू ने ये नियम तैयार किये हैं।

आपको बताते चलें की शुक्रवार को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय पीआरओ प्रो. राजीव कुमार झा ने ये नियम जारी किये।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

पीजी गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1, 2, 3 और 4 में ये छात्राएं रहेंगी

आपको बता दें की BRABU PG Girls Hostel No. 1 में सिर्फ MA, MSc and MCom करने वाली छात्राएं रहेंगी। पीजी की जो छात्राएं दूसरे हॉस्टल में रह रही हैं, उन्हें हॉस्टल संख्या 1 में लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : BRABU PAT 2022 Exam Pattern

BRABU PG Girls Hostel No. 2 & 3 में BA, BSc and BCom और वोकेशनल कोर्स की छात्राएं रहेंगी। BRABU PG Girls Hostel No. 4 में पीएचडी करने वाली छात्राएं रहेंगी। अब तक पीएचडी की छात्राओं को अलग से हॉस्टल नहीं मिलता था।

छात्र नायक का चुनाव नंबरों के आधार पर होगा

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय के आदेश के बाद पहली बार डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने यह व्यवस्था की है। BRABU PG Girls & Boys Hostel में छात्र नायक का चुनाव वर्तमान सत्र में आये नंबरों के आधार पर होगा। सभी होस्टल के मेन गेट पर CCTV कैमरे लगाये जाएंगे।

छात्राओं को गर्मी में शाम 6 बजे और ठंड में शाम 5 बजे के बाद BRABU PG Hostel में आने जाने पर रोक होगी। अधीक्षक माता-पिता से बात करने के बाद इसपर फैसला करेंगी। प्रत्येक छात्रावास के लिए अलग-अलग मेस होगा।

ये भी पढ़ें : BRABU Degree on DigiLocker

कोई भी छात्रा बीमार पड़ती है तो बीआरएबीयू पीजी हॉस्टल की अधीक्षक को हॉस्टल में ही रहना होगा और इसकी सूचना वार्डन और छात्रा के Guardians को देनी होगी।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here



Source link