बीआरएबीयू पैट 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां Super Link से करें चेक? : BRABU


BRABU PAT 2021 Final Result : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय यानि BRABU , मुजफ्फरपुर ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा – 2021 की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। बताते चलें की P.Hd. कोर्स में नामांकन के लिए आठ विषयों की मेधा सूची नोडल पदाधिकारी प्रो.अभय कुमार सिंह ने जारी की। उन्होंने बताया कि शेष विषयों की मेधा सूची 24 नवंबर 2023 को जारी की जाएगी।

25 नवंबर से 2 दिसंबर तक होगा नामांकन

बीआरएबीयू पैट 2021 के नोडल पदाधिकारी प्रो.अभय कुमार सिंह ने बताया की 25 नवंबर 2023 से 02 दिसंबर 2023 तक संबंधित विभागों में P.Hd. कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया की 05 नवंबर 2023 से BRA Bihar University के सभी विभागों में छह महीने के P.Hd. कोर्सवर्क की शुरुआत होगी।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

बीआरएबीयू पैट 2021 के नोडल पदाधिकारी प्रो.अभय कुमार सिंह ने बताया की मई 2024 में इन अभ्यर्थियों का P.Hd. कोर्स वर्क पूरा होगा। वहीं विभागाध्यक्षों को कहा गया है कि निर्धारित समय में पीएचडी कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करें।

यह भी पढ़ें : BRABU Result Update 2023 : इस कोर्स में फेल हुए स्टूडेंट की दोबारा होंगी कॉपी की जांच, जाने क्या है पूरा मैटर?

शेष विषयों की मेरिट लिस्ट कब?

बीआरएबीयू पैट 2021 के नोडल पदाधिकारी प्रो.अभय कुमार सिंह ने बताया की पीएचडी प्रवेश परीक्षा – 2021 के शेष विषयों की फाइनल मेरिट लिस्ट छठ की छुट्टी में ही तैयार कर ली जाएगी। जब बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी अवकाश के बाद खुलेगा तो फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

आपको बता दें कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा – 2021 का फाइनल रिजल्ट में विलंब होने से अभ्यर्थी कई दिनों से परेशान थे। गुरुवार को Syndicate Meeting के बाद कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी का घेराव कर शीघ्र परिणाम जारी करने की मांग की थी। कुलपति ने दो-तीन दिनों में परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया था, इसके बाद अभ्यर्थी शांत हुए थे। BRABU ने आठ विषयों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की।

Download BRABU PAT 2021 Final Result : Click Here





















Source link