बीआरएबीयू वोकेशनल एडमिशन कब से शुरू होगा? : BRABU


BRABU Vocational Admission 2024 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में Vocational Course में इस बार भी देर से Admission होगा। BRABU Vocational Admission 2024 उच्च शिक्षा निदेशालय और AICTE (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद) के फेर में फंसा हुआ है।

उच्च शिक्षा निदेशालय (Directorate of Higher Education) ने पिछले वर्ष एक वर्ष के लिए सशर्त वोकेशनल एडमिशन की अनुमति दी थी, लेकिन इस वर्ष निदेशालय से इस बारे में Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU) को कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय पीआरओ प्रो. राजीव कुमार झा ने बताया कि इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशालय (Directorate of Higher Education) को पत्र लिखा जा चुका है।

ये भी पढ़ें : BRABU Chatra Samwad Program

बीबीए और बीसीए कोर्स चलाने के लिए एआईसीटीई से मान्यता लेना जरूरी

उधर, उच्च शिक्षा निदेशालय ने Bachelor of Business Administration (BBA) और Bachelor of Computer Application (BCA) कोर्स चलाने के लिए All India Council for Technical Education (AICTE) से मान्यता लेने को कहा है। एआईसीटीई ने कॉलेजों को अभी प्रोविजनल मान्यता दी है।

बताते चलें की एआईसीटीई की टीम जब तक कॉलेजों का Physical verification नहीं कर लेती, वह स्थायी मान्यता नहीं देगी। पिछले वर्ष भी निदेशालय से निर्देश नहीं मिलने के कारण देर से ही बीआरएबीयू वोकेशनल कोर्स एडमिशन शुरू हुआ था।

ये भी पढ़ें : BRABU PhD Entrance Exam 2022 New Date Out

हर वर्ष वोकेशनल कोर्स में 10 से 15 हजार छात्रों का होता है एडमिशन

BRA Bihar University (BRABU) में हर वर्ष वोकेशनल कोर्स में 10 से 15 हजार छात्रों का दाखिला लिया जाता है। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में Vocational में UG से लेकर PG तक के कोर्स चलते हैं।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here



Source link