बीआरएबीयू वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के समय छात्राओं को देना होगा शपथ पत्र : BRABU


BRABU Vocational Admission 2024 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में वोकेशनल कोर्स में दाखिले (BRABU Vocational Admission 2024) के समय छात्राओं को शपथ पत्र देना होगा।

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय छात्राओं से शपथ पत्र (Affidavit) लेने पर विचार कर रहा है। शपथ पत्र में छात्राओं को लिखना होगा कि जब तक सरकार (Bihar Government) से राशि नहीं मिल जाती वह मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana) के लिए मांग नहीं करेंगी।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

बिहार सरकार (Government of Bihar) से अनुमति की प्रत्याशा में वोकेशनल कोर्स में दाखिले (BRABU University Vocational Admission) की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। हालांकि, अब तक बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी की तरफ से कॉलेजों को कोई पत्र (Official Letter) नहीं भेजा गया है।

ये भी पढ़ें : BRABU Examination Board Meeting

कॉलेजों को जल्द भेजा जाएगा पत्र

बीआरएबीयू (BRABU) से जुड़े लोगों ने बताया कि कुलपति (BRABU VC Prof. Dinesh Chandra Rai) के आदेश के बाद ही कॉलेजों को दाखिले (BRA Bihar University Vocational Admission 2024) के लिए पत्र भेजा जायेगा।

बिहार विश्वविद्यालय (Bihar University) को उच्च शिक्षा निदेशालय (Directorate of Higher Education) ने पिछले वर्ष एक साल के लिए सशर्त दाखिला (Bihar University Vocational Admission 2024) लेने की अनुमति दी थी।

इस वर्ष उच्च शिक्षा निदेशालय से अनुमति नहीं आई है। बिहार यूनिवर्सिटी प्रशासन (Bihar University Administration) ने अनुमति (Permission) के लिए सभी दस्तावेज निदेशालय को भेज दिये हैं।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here



Source link