बीआरएबीयू सीनेट बैठक आज, पेश होगा 940 करोड़ का बजट : BRABU


BRABU Senate Meeting 14 March 2024 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में आज गुरुवार को होने वाली BRABU Senate Meeting की अध्यक्षता राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे। वह चार घटे 10 मिनट तक बीआरएबीयू कैंपस में रहेंगे।

BRABU Guest House में राज्यपाल का आगमन सुबह 11:45 मिनट पर होगा। वहीं दोपहर 3:55 मिनट पर सीनेट की बैठक समाप्त होने के बाद वे प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल सचिवालय की ओर से राज्यपाल के आगमन को लेकर कार्यक्रम जारी किया गया है।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

बीआरएबीयू सीनेट बैठक दो सत्रों में होगी। दो सत्रों के बीच करीब 35 मिनट का लंच ब्रेक रखा गया है। बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी सीनेट बैठक के लिए सेंट्रल लाइब्रेरी स्थित सीनेट हाल सज-धज कर तैयार हो गया है। बुधवार की देर रात तक तैयारियां चलती रहीं।

ये भी पढ़ें : BRABU UG 2nd Mid Semester Exam Date 2024

940 करोड़ का बजट होगा पास

बीआरए बिहार विवि सीनेट बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 940 करोड़ के बजट पर मुहर लगेगी। इसके साथ ही दो दर्जन से अधिक कालेजों के संबंधन से लेकर Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University में 6 नए फैकल्टी शुरू किए जाने को लेकर अनुमति मिलेगी।



Source link