BRABU Latest News : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) ने छात्रों (Students) से इलाज के नाम पर ₹11 लाख रुपये वसूल (Collected) लिए,
________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
जबकि उसका Health Center पर सालों से बंद पड़ा है। दरअसल, BRA Bihar University- BRABU में एडमिशन लेने वाले स्नातकोत्तर (Post Graduation- P.G.) के छात्रों से प्रत्येक सेमेस्टर में Admission के समय Health Center की
सुविधा के लिए ₹10/- का शुल्क लिया जाता है। दूसरी ओर, BRA Bihar University- BRABU के Health Center पर Doctor के Retire हो जाने के बाद बीते पांच सालों से ताला लगा हुआ है। यह Health Center 2018 से ही बंद है।
हर वर्ष 5500 विद्यार्थियों का होता है एडमिशन
आपको बता दें BRA Bihar University- BRABU के Health Center में तमाम उपकरण खराब हो चुके हैं। इन पांच सालों में बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों से Health Center के नाम पर 11 लाख रुपये वसूले हैं।
BRA Bihar University- BRABU में हर वर्ष स्नातकोत्तर (Post Graduation- P.G.) में 5500 विद्यार्थियों का नामांकन यानि एडमिशन होता है। बताते चलें इन विद्यार्थियों को पीजी के चारों सेमेस्टर में Health Center Fees देनी पड़ती है।
वेतन पर हर माह खर्च होते हैं ₹1.50 लाख रुपये
आपको बता दें BRA Bihar University- BRABU ने हेल्थ सेंटर के लिए एक Compounder, एक Sweeper और एक डेलीवेज कर्मचारी (Daily Worker) भी तैनात किया है। इनके Salary पर हर माह ₹1.50 लाख रुपये खर्च होते हैं।
हालांकि, इस राशि का बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) के पास कोई हिसाब नहीं हैं। (BRABU Latest News).
छात्रों की तबीयत बिगड़ने पर होती है काफी कठिनाई
BRA Bihar University- BRABU के रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार ने बताया है कि बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में Health Center फिर से खोलने के लिए प्रक्रिया चल रही है। शिक्षकों और छात्रों ने बताया कि BRABU Hostels में रहने वाले और
बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों की तबीयत बिगड़ने पर काफी कठिनाई होती है। BRABU Health Center पर न तो दवा है और न ही इलाज का कोई साधन। BRABU प्रशासन इसके लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है।
हर साल बनता है कागजी बजट
बता दें बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में Health Center खोलने के लिए हर साल बजट बनाता है, लेकिन यह कागजी (Paperwork) ही साबित होता
है। साल बीत जाता है पर कोई राशि खर्च नहीं की जाती। BRABU से जुड़े लोगों ने बताया कि बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU)प्रशासन को सिर्फ यहां एक
डॉक्टर की तैनाती करानी है और दवाएं (Medicine) रखवानी हैं। स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) से मिलकर वह यह काम कर सकता है लेकिन अनदेखी (Unseen) के कारण सालों से यह काम लंबित है।
कॉलेज भी ले रहे हैं छात्रों से पैसे
BRA Bihar University- BRABU की तरह इससे संबद्ध कॉलेज भी अपने यहां Admission लेने वाले छात्रों से इलाज की सुविधा (Medical Treatment For Students) के नाम पर पैसे ले रहे हैं। जबकि एक-दो को छोड़कर किसी भी
कॉलेज में Health Center नहीं है। लंगट सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर (Langat Singh College, Muzaffarpur) में Health Center है लेकिन वह काम नहीं कर रहा। (BRA Bihar University Latest News).
छात्र नेताओं ने भी जताई आपत्ति
बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के कॉलेजों में बिना Health Center के इसके मद में छात्रों से पैसे लिए जाने पर छात्र नेताओं ने भी आपत्ति जताई है। छात्र लोजपा रामविलास (Student LJP Ram Vilas) के
नेता गोल्डन सिंह, एआईएसएफ के महिपाल ओझा ने बताया कि बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) को Health Center मद में राशि नहीं लेनी चाहिए। इसके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा
________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.