बीएड करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका : BSEB


Bihar STET Exam : अगर आप भी Bihar STET के विद्यार्थी हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए है. हम आप सभी छात्र-छात्राओं को बता दे की, Bihar Board के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा की अब साल में दो बार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) ली जाएगी.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

Bihar Board ने इससे जुड़ी तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही STET Exam की तिथि भी जारी की जाएगी. आप सभी को बता दे बिहार में माध्यमिक (Secondary) और उच्च माध्यमिक (Higher Secondary) में ऐसे कई विषय है जिसके लिए शिक्षक नहीं मिल पा रहे हैं.

शिक्षा विभाग (Education Department) ने विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए साल में दो बार Bihar STET Exam लेने का निर्णय लिया है. वहीं, Bihar Board के अध्यक्ष आनंद ने बताया कि Bihar STET Exam 2023 का रिजल्ट 3 October को जारी करने का लक्ष्य रखा गया है.

Bihar Board के अध्यक्ष आनंद ने बताया कि, Bihar STET Exam समाप्त होने के 15 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य है. इसी को देखते हुए Bihar STET Exam 2023 का रिजल्ट 3 October को जारी हो सकता है. Bihar STET का आयोजन Online Mode में

चार से 18 सितंबर तक हुआ है. Bihar STET Exam 2023 में चार लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. Bihar STET Exam दो पालियों में ली गयी. प्रथम पाली में नौवीं और दसवीं के विषयों का और दूसरी पाली में 11th और 12th विषयों की परीक्षा आयोजित हुई थी. पहली बार एक साथ 46 विषयों की परीक्षा ली गयी है. इसमें Paper-1 में 17 विषय और Paper-2 में 29 विषय शामिल था.

3 साल में तीन बार Bihar STET Exam, अब हर साल दो बार

हम आप सभी को बता दें कि, Bihar STET Exam पिछले 13 साल में तीन बार आयोजित हुई. सबसे पहले वर्ष 2011 में इसके बाद 2019 में आयोजन हुआ. पर प्रश्न पत्र लिक होने के बाद उसे रद्द कर के फिर से 2020 में Bihar STET Exam

ऑनलाइन मोड में परीक्षा हुई. इसके बाद तीसरी बार सितंबर 2023 में Bihar STET Exam ली गई है. आप सभी छात्र-छात्राओं को बता दे की, शिक्षा विभाग (Education Department) के निर्देश पर अब हर साल Bihar STET Exam का आयोजन दो बार होगा.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link