बीएड की डिग्री वाले नहीं बनेंगे शिक्षक! BPSC व शिक्षा विभाग का लेटेस्ट फैसला जानें : Education


BPSC Bihar Shikshak Bharti 2023 : हाल ही में बिहार लोग सेवा आयोग यानी BPSC की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके कारण बिहार के पूरे 3.90 लाख B.Ed पास शिक्षक अभ्यर्थियों को बहुत बड़ा झटका लगा है। बता दें कि, BPSC में मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मध्य बैठक हुई।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

इस बैठक में BPSC के अध्यक्ष अतुल प्रसाद (BPSC Chairman Atul Prasad), शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक, प्राथमिक और माध्यमिक के निदेशक समलित थे। इसमें कई अहम मुद्दों पर Discussion की गई। जिसमें से एक B.Ed के अभ्यर्थियों के परिणामों को लेकर

शिक्षा विभाग कोर्ट में पहुँचे। जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि, शिक्षा विभाग से निर्देश प्राप्त होने और कोर्ट के मार्गदर्शन के पश्चात ही बीएड के छात्रों का परिणाम जारी किया जाएगा। परन्तु इसके पूर्व ही Secondary और Higher Secondary का परिणाम जारी किया जाएगा।

बिहार में 1.70 लाख पदों पर होगी शिक्षकों की नियुक्ति

हम आप सभी को बता दें कि, बिहार में पूरे 1.70 लाख नियुक्ति हेतु BPSC की ओर से बहाली निकाली गई थी. तो वहीं 24 से 26 अगस्त तक शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के पश्चात परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। शिक्षक बहाली परीक्षा में Class 1 से 5th तक के लिए 3.90 लाख B.ED पास अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

तो वहीं 3.90 Lakh B.ED पास अभियर्थियों को झटका देते हुये कक्षा 1 से 5वीं तक के परिणाम पर अभी तत्काल BPSC ने रोक लगा रखी थी, और शिक्षा विभाग से सुझाव गुहार लगाई थीं। तो वहीं बिहार में शिक्षक बहली से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर BPSC and Education Department Officials के मध्य मंगलवार को बैठक हुई है।

सुप्रीम कोर्ट ने प्राइमरी शिक्षक के लिए खत्म कर दिया था बीएड की अनिवार्यता

हम आप सभी को बता दें कि, राजस्थान में शिक्षक नियुक्ति को लेकर हाल ही में Supreme Court ने प्राथमिक अध्यापक के लिए बीएड की अनिवार्यता को रद कर दिया था। बता दें कि, कोर्ट के इस अहम फैसले के पश्चात बीएड डिग्री धारी प्राथमिक अध्यापक के लिए

अयोग्य माने जाएंगे। सिर्फ BTC और D.El.Ed Degree धारक ही 5वीं कक्षा तक पढ़ाने योग्य होंगे। Bihar Public Service Commission Chairman Atul Prasad ने बीते दिनों बताया कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के कई विषयों में रिक्ति की तुलना में अभ्यर्थियों की संख्या कम है।

निर्धारित रिक्ति के 75 प्रतिशत तक परिणाम देने की तैयारी है। वैसे जानकारी दें कि, कक्षा 9वीं से 12वीं तक शिक्षक बहाली परीक्षा का परिणाम 25 September तक जारी किय्या जाएगा। तो वहीं इस महीने के अंत तक कक्षा 1 से 5 तक का भी परिणाम आ जाएगा।

बीएड‎ पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति कक्षा एक से 5वीं तक के लिए ‎नहीं होगी

सूत्रों से मिली जानकारों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट का आदेश स्पष्ट है‎ कि B.ED वाले अभियर्थि प्राथमिक शिक्षक‎ नहीं बनेंगे। तो वहीं कोर्ट के इस स्पष्ट आदेश को NCTE ने‎ अपनी अधिकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। ऐस में ये तय है कि B.ED पास अभ्यर्थियों की बहाली

कक्षा एक से 5वीं तक के लिए ‎नहीं की जाएगी। वहीं ऐसा उम्मीद जताई जा रही है कि, शायद हो सकता है कि CTET Pal B.Ed Candidates को मध्य विद्यालय में शिक्षक बनने का अवसर प्रदान करें, परन्तु फिलहाल इस पर शिक्षा विभाग की तरफ से कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

एसटीईटी परीक्षा का भी रिजल्ट एक हफ्ते में

वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, बैठक में उपस्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी BSEB ने यह भी जानकारी प्रदान है कि, 14 September तक जारी STET Exam का भी परिणाम एक सप्ताह के भीतर जारी कर दिया जाएगा।

इसके पश्चात आयोग और शिक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया है कि 1.70 लाख शिक्षकों के रिक्त पदों पर आयोजित की गई शिक्षक भर्ती परीक्षा का Risult D.El.Ed Exam के परिणाम और STET Exam के परिणाम के पश्चात जारी किया जाएगा। तो ऐसे में, BPSC और शिक्षा विभाग के इस निर्णय से Appearing Candidate का भी शिक्षक बनने का सपना साकार हो पायेगा।

दूसरे फेज की शिक्षक बहाली को लेकर भी फैसला

वहीं हम बता दें कि, इस अहम बैठक में Education Department और Bihar Public Service Commission ने दूसरे फेज की शिक्षक भर्ती को लेकर भी फैसला सुनाया है। जिसमें दूसरे फेज की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अक्टूबर माह शुरू होगी।

प्रथमिक से लेकर प्लस 2 तक के लिए दुबारा से भर्ती निकालेगी, जिसमें माध्यमिक में 6 से 8 के लिए भी बड़े पैमाने पर भर्ती की जाएगी। आयोग के Chairman अतुल प्रसाद और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पाठक ने संयुक्त रूप से यह निर्णय सुनिश्चित किया है

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link