Bihar 04 Year B.Ed. Admission 2023 : चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स (Bihar 4 Years Integrated B.Ed Course) में नामांकन के लिए ‘OnSpot Round’ प्रक्रिया आज यानि बुधवार (26 July, 2023) से शुरू होगी।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
अब 31 जुलाई तक ऑनस्पॉट एडमिशन
आपको बता दें चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स (Bihar 4 Years Integrated B.Ed Course) में बची सीटों पर 31 July, 2023 तक नामांकन होगा। सीईटी-आईएनटी-बीएड (Bihar CET-INT- B.Ed.) की ओर से जारी पहली सूची के आधार पर
कॉलेजों में उपलब्ध 400 सीटों में से 287 सीटों पर अभ्यर्थियों ने नामांकन (Bihar 04 Year B.Ed. Course Admission 2023) करा लिया है। OnSpot Round में बाकी बची 113 रिक्त सीटों में Physics में 6, Chemistry में 9, Biology में 8,
Mathematics में 12, Hindi में 15, English में 8, History में 7, Geography में 9, Economics में 11, Sanskrit में 12, Political Science में 6 और Botany विषय में 10 सीट नामांकन के लिए विभिन्न कॉलेजों में खाली हैं।
रिक्त सीटों की संख्या जारी
आपको बताते चलें इसकी विस्तृत जानकारी Bihar CET-INT- B.Ed. की वेबसाइट पर उपलब्ध है। Bihar CET-INT- B.Ed.- 2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी ने बताया कि Bihar B.Ed. 1st Merit List 2023 के आधार पर ऑफलाइन
काउंसिलिंग (Offline Counciling) के बाद कॉलेजों में बची रिक्त सीटों पर नामांकन प्रक्रिया ‘OnSpot Round’ के तहत पूरी की जाएगी। एडमिशन संबंधित कॉलेजों में ही लिया जाएगा। अभ्यर्थी वेबसाइट पर रिक्त सीटों की संख्या देख सकते हैं।
प्रमाण-पत्रों का होगा सत्यापन
Bihar CET-INT- B.Ed.- 2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी ने बताया की संबंधित विषय में नामांकन (Bihar 04 Year B.Ed. Course Admission 2023) लेने के लिए कॉलेज आकर अपने प्रमाण-पत्रों का Verification करवाना होगा।
अभ्यर्थियों को कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए 10वीं व 12वीं के मूल अंक प्रमाण पत्र, विद्यालय/महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र/टीसी, जाति प्रमाण पत्र (यदि जरूरत हो) की मूल कॉपी के साथ एक सेट छायाप्रति भी ले जाना होगा। ऑन-द-स्पॉट
राउंड में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने में अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो हेल्फलाइन नंबर 7314629842 एवं 9431041694 और ईमेल आइडी [email protected];; पर संपर्क कर सकते हैं।
Vacant Seat for Spot Round : Click Here
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें