बीकॉम के बाद करें ये कोर्स, दिलायेगा लाखों का पैकेज : Career


Best Courses After B.Com: यदि आप भी कॉमर्स स्ट्रीम के विद्यार्थी है और आप Best Courses के तलाश में है तो, आज का हमारा यह लेख सिर्फ आपके लिए है. जिसमें हम आप सभी Best Courses After B.Com के बारे विस्तार से बतायेंगे.

यदि आप B.Com ke Baad Kya Kare को जनाना चाहते हैं तो हम आप सभी को बता दें कि जो भी छात्र बी.कॉम करते हैं. इससे उन्हें अकाउंट, फाइनेंस और बिज़नेस की बेहतर समझ हो जाती है. जिससे वे सभी छात्र अकाउंटिंग, फाइनेंस, इंश्योरेंस, बैंकिंग, मैनेजमेंट, बिज़नेस, टैक्सेशन और इन्वेस्टमेंट में अपने कैरियर बना सकते हैं.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

साथ ही साथ इन सभी क्षेत्र में करियर बनने के लिए छात्रों को कई प्रकार के प्रोफेशनल कोर्सेज करना होता है. इन्हीं में से कुछ कोर्सेज के बारे में हम अपने इस लेख में जानकारी देंगे. जिससे जानने के बाद आप अपना पसंदीदा कोर्स का चयन करके लाखों के पैकेज वाला जॉब हासिल कर सकते है.

यह भी पढ़ें: एसएससी की नई वेबसाइट लॉन्च, नौकरी के लिए अब ऐसे करें OTR रजिस्ट्रेशन

बीकॉम के बाद करें यह कोर्स, मिलेगा लाखों का पैकेज

CPA (सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट) – Best Courses After B.Com

अगर आपका भी सवाल यह है कि, B.Com ke Baad Kya Kare तो हम आप सभी को बता दें कि, आप बीकॉम के बाद CPA आज Certified Public Accountant Course कर सकते है. जो कि अमेरिका में काम करने के लिए एक प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स है.

बता दें कि, इस कोर्स को करने के बाद आप सभी फाइनेंस और फाइनेंशियल मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम कर सकते हैं. जिसमें CPA अकाउंटिंग, फाइनेंशियल इंडिसेज की मॉनिटरिंग, फाइनेंशियल कंट्रोल, और टैक्स संबंधित मामलों का फैसला लेते हैं.

यदि आप B.com Ke Baad Best Course की तलाश में है तो आप सभी CMA यानी सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट कोर्स कर सकते है. जो कि केइंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स का एक प्रोफेशनल प्रोग्राम है.

यह मैनेजमेंट अकाउंटिंग और फाइनेंशियल मैनेजमेंट में रुचि रखने वाले व्यक्तियों के लिए डिज़ाइन किया गया है. ये प्रोफेशनल बजट बनाने, एनालिसिस करने, रिस्क मैनेजमेंट इत्यादि क्षेत्रों में काम करते हैं.

ACCA (एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड एकाउंटेंट्स) – Best Courses After B.Com

हम आप सभी को बता दें कि, ACCA ग्लोबल लेवल का प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स है, जो फाइनेंशियल मैनेजमेंट, एकाउंटिंग और इंस्पेक्शन के क्षेत्र में एक्सपर्टीज प्रोवाइड करता है. बता दें कि, इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के बाद पश्चात आप सभी इंटरनेशनल फाइनेंशियल और बिजनेस अफेयर्स में काम करने का योग्य हो जाएंगे.

MBA (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) – Best Career Options After B.Com

हम आप सभी को यह जानकारी दें कि, MBA यानी Master of Business Administration हमारे के बीच सबसे बेहतरीन व लोकप्रिय कोर्स है. इसमें आप अपनी चयन किये स्पेशलाइजेशन के बेस पर बिज़नेस का मैनेजमेंट करने का नॉलेज लेते हैं.

वही, MBA के लिए आप सभी को CAT पास करना अनिवार्य होता है. CAT स्कोर के बेस पर ही सभी को कॉलेज में दाखिल मिलता है. MBA बिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मान्य सर्टिफिकेट कोर्स है जो करियर के अलग- अलग क्षेत्रों में द्वार खोलता है। यह 2 साल का कोर्स होता है.

B.Com करने के बाद हर छात्र के मन में एक सवाल होता है की, B.Com ke Bad Kya Kare तो आप सभी छात्रों को चिंता करने की आवश्यकता नही है. क्योंकि आप सभी के पास बीकॉम के बाद, कंपनी सेक्रेटरी (CS) और चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) दो अच्छे करियर विकल्प हैं.

हम आप सभी को बता दें कि, CS परीक्षा वर्ष में दो बार होती है और परीक्षा पास करने दौरान छात्र इंटर्नशिप करते हैं. जिसके बाद CS कंपनी के नियम, मैनेजमेंट, और संगठन के लिए जिम्मेदार होते हैं, और वे संगठन की नीतियों और लीगल रेगुलेशन का पालन करते हैं.

वही, दूसरी ओर CA कोर्स में तीन चरण होते हैं, जिसमें सीपीटी, आईपीसीसी, सीए फ़ाइनल। 2.5 साल की इंटर्नशिप के साथ सभी तीन चरणों को पास करना होता है. जिसके बाद आप एक सर्टिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट बनते हैं और प्रोफेशनल और पर्सनल बेनिफिट के लिए अकाउंटिंग का काम करते हैं.

FRM (फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर) – Best Courses After B.Com

Best Courses List After B.Com में FRM यानी Financial Risk Manager भी शामिल है. जिसे करने के बाद आप फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट के रिस्क मैनेजमेंट के क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन प्रदान करते है, तथा विभिन्न फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट के इन्वेस्टमेंट डिसीजन में सहायता भी देते है.

CFA (चार्टेड फाइनेंशियल एनालिस्ट) – Best Course

वही, बीकॉम करने के बाद, आपके पास CFA का एक बेहतरीन करियर विकल्प है. यह एक प्रोफेशनल डिग्री है, जिसके तीन लेवल मौजूद होते हैं. बता दें कि, यह 2.5 साल की डिग्री होती है.

साथ ही साथ CFA फाइनेंशियल एनालिसिस और इन्वेस्टमेंट के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रोवाइड करता है, और इन्वेस्टमेंट व पोर्टफोलियो प्रबंधन में स्किल विकसित करता है. इसमें कैरियर बनाकर आप लाखों की सैलरी हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: फ्री में करियर बनाने का शानदार मौका, सर्टिफिकेट भी मिलेगा

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Best Courses After B.Com के बारे मे बताई गई है. जिसमें कई सारे बेहतरीन कोर्स शामिल है. जिसे करने के बाद आप यक़ीनन लाखों पैकेज वाली सैलरी हासिल कर सकेंगे. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Best Courses After B.Com” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.



Source link