बीपीएससी 68वीं का फाइनल रिजल्ट जारी, प्रियांगी बनीं टॉपर, इस Direct Link से देखें परिणाम : Bihar


BPSC 68th Final Result 2024 Download Link (Released) : बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission – BPSC) ने 68वीं बीपीएससी का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. आपको बता दें की 324 वैकेंसी के विरुद्ध 322 अभ्यर्थी इस परीक्षा में हुए सफल हुए हैं. 867 उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल हुए थे. जिसमें 50 उम्मीदवार इंटरव्यू में अनुपस्थित पाए गए थे. इसके अलावा पांच अभ्यर्थियों का रिजल्ट कैंसिल किया गया था.

प्रियांगी मेहता बनी टॉपर

प्रियांगी मेहता ने बीपीएससी 68वीं परीक्षा में 1st Rank हासिल किया है. 2nd Topper अनुभव और प्रेरणा सिंह को तीसरा स्थान मिला है. प्रियांगी मेहता टॉपर बनी है और उन्हें चॉइस के अनुरूप राजस्व अधिकारी का पद मिला है. वहीं अनुभव कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त कर सब रजिस्टार का पद प्राप्त किया है. जबकि प्रेरणा सिंह तीसरे स्थान को प्राप्त कर DSP बनी हैं.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

आयोग की माने तो 324 वैकेंसी के विरुद्ध 322 उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया गया है. रिजल्ट को BPSC Official Website पर भी जारी कर दिया गया है. Result देखने के लिए इसी पोस्ट में नीचे लिंक उपलब्ध करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Muzaffarpur Civil Court Vacancy 2024 : 10वीं पास युवाओं के लिए मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में आई नई बहाली, ऐसे करे आवेदन

मेधा सूची कैसे तैयार की गई?

BPSC 68th Final Result 2024 जारी करते हुए BPSC ने बताया है कि Interview में उपस्थित शेष 812 उम्मीदवारों को BPSC 68th Mains Exam में प्राप्त अंक और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के योग के अनुसार संयुक्त मेधा सूची तैयार की गई. फाइनल मेरिट लिस्ट में दो या अधिक उम्मीदवारों के कुल प्राप्तांक समान होने की स्थिति में मुख्य परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार,

मुख्य परीक्षा का प्राप्तांक समान होने पर निबंध विषय में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार, निबंध विषय का अंक समान होने की स्थिति में Date of Birth के अनुसार अधिक उम्र वाले उम्मीदवार और जन्म तिथि समान होने पर जिस उम्मीदवार का नाम देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार पहले आता हो, उन्हें मेधा क्रम में ऊपर रखा गया है.

शीध्र जारी होगा Marksheet

इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों (प्रारंभिक / मुख्य ( लिखित) परीक्षाफल रद्द 05 उम्मीदवारों को छोड़कर) के अंक पत्र शीघ्र ही आयोग के वेबसाईट पर “Marksheet” कॉलम के अन्तर्गत प्रकाशित किए जाएंगे जिन्हें उम्मीदवार अपना Roll No. & Date of Birth अथवा Registration No. & Date of Birth डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।

BPSC 68th Result Direct Link to Download Merit List PDF





















Source link