बीसीसीएल में ड्राइवर बनने का सुनहरा मौका! 8वीं पास जल्द कर लें अप्लाई : Naukri


BCCL Recruitment 2024 Notification Out for 59 Posts : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (Bharat Coking Coal Limited- BCCL) ने Driver (T) Cat- II भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बीसीसीएल के द्वारा कुल 59 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 29 अप्रैल 2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। (आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने तथा आवेदन करने का प्रोसेस इसी पोस्ट में हमने नीचे बता दिया है।)

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

BCCL Vacancy 2024 – Overview

Recruitment Organization Bharat Coking Coal Limited- BCCL
Article Name BCCL Driver (T) Cat- II Vacancy 2024
Category Latest Jobs
Post Name Driver (T) Cat- II Posts
Total Vacancy 59 Vacancies
Required Age Limit? Check Notification
Mode of Application Offline
Apply Start Date Started
Apply Last Date 29/04/2024
Selection Process Trade/Aptitude Test
Salary कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें
Job Location All India
Official Website www.bcclweb.in

यह भी पढ़ें : BHEL Recruitment 2024

Category Wise Vacancy Details for BCCL Bharti 2024

Category Name Vacancy
UR 45
SC 10
ST 04
Total Vacancies 59 Vacancies

Required Qualification for BCCL Recruitment 2024

Post Name Required Qualification
Driver (T) Cat- II Posts ● Any lorry cleaner/helper or any other permanent employee of the company.
● Must have passed class-VIII standard.
● Must be in possession of valid driving license for heavy vehicle.

Required Documents for BCCL Bharti 2024

  • सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र,
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट,
  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो,
  • हस्ताक्षर,
  • सक्रिय मोबाइल नंबर,
  • सक्रिय ईमेल आईडी,
  • भर्ती अधिसूचना/विज्ञापन में मांगे गये सभी सर्टिफिकेट

यह भी पढ़ें : India Post Recruitment 2024

How To Offline Apply For BCCL Vacancy 2024?

  • सबसे पहले BCCL Recruitment 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का A-4 साइज के एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लगानी है।
  • आवेदन फॉर्म में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं और सिग्नेचर करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को एक उचित आकार के लिफाफे में डाल देना है।
  • इसके बाद इसे नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए एड्रेस पर भेज देना है।
  • आपका आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि तक या उससे पहले निर्धारित स्थान पर पहुंच जाना चाहिए।



Source link