बैक इंजरी के कारण पहले दो सुपर-4 से थे बाहर, बांग्लादेश बनाम भारत मैच आज : Sports


Asia Cup 2023: Asia Cup 2023 के Super-4 में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को यानी कि आज आखिरी मैच खेलेगी. मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम के Optional Practice Session में Middle Order बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी शामिल हुए.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले हुई थी बैक प्रॉब्लम

हम आप सभी को बता दे कि, श्रेयस अय्यर Super-4 में पाकिस्तान के खिलाफ हुए Match से पहले Back Injury के कारण खेल नहीं सके थे. श्रीलंका के साथ Super-4 के दूसरे मुकाबले में भी इसी वजह से वह Playing Eleven से बाहर थे और Stadium में नहीं आए थे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले Social Media पर पोस्ट शेयर कर कहा था कि, डॉक्टरों ने अय्यर को आराम करने की सलाह दी है, इसलिए वह मैच के दौरान Stadium नहीं जाएंगे.

रिपोर्ट के अनुसार अय्यर ने Practice Session में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ Batting की. उन्होंने Strike Rotation की भी Practice की.

ग्रुप मैच में खेले थे अय्यर

पाकिस्तान के खिलाफ अय्यर Group League के दोनों मैच में खेले थे. 14 रन बनाए थे पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने. वहीं नेपाल के खिलाफ दूसरे लीग मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया था.

मिल सकता है बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका

हम आप सभी को बता दे कि, Team India एशिया कप के Super-4 के Final में पहुंच गई है. ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर को मौका दे सकती है. श्रेयस अय्यर इस साल बैक इंजरी की वजह से International Cricket से दूर थे.

Asia Cup से उन्होंने वापसी की है. इन्हें अब तक बल्लेबाजी का मौका केवल एक मैच में ही मिला है. अब बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इन्हें Playing Eleven में मौका मिल सकता है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link