भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में कई पदों पर निकली भर्ती, जाने पात्रता और चयन प्रक्रिया : Naukri


BEL Probationary Engineer Recruitment 2023 : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited- BEL) द्वारा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

बताते चलें की BEL Probationary Engineer Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 4 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

BEL Probationary Engineer Recruitment 2023 Short Details

Organization Name Bharat Electronics Limited- BEL
Category Government Jobs
Post Name Various
Total Vacancy 232 Posts
Apply Mode Online
Online Apply Start Date 04 October 2023
Online Apply Last Date 28 October 2023
Official Website bel-india.in

BEL Probationary Engineer Recruitment 2023 Vacancy Details

बताते चलें BEL Probationary Engineer Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड प्रोबेशनरी इंजीनियर भर्ती 2023 कुल 232 पदों के लिए जारी किया गया है।

Post Name No. Of Vacancy
Probationary Engineer 205
Probationary Officer 12
Probationary Accounts Officer 15
Total 232 Posts

BEL Probationary Engineer Recruitment 2023 Eligibility Criteria

(01). प्रोबेशनरी इंजीनियर

बताते चलें की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित अनुशासन में BE/B.Tech/B.Sc degree होनी चाहिये

(02). प्रोबेशनरी ऑफिसर

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदकों के पास मानव संसाधन प्रबंधन/औद्योगिक संबंध/कार्मिक प्रबंधन में Two Year MBA/MSW/PG Degree/PG Diploma होना चाहिये

(03). प्रोबेशनरी अकाउंट ऑफिसर

आपको बताते चलें ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी BEL Probationary Engineer Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार, उम्मीदवारों के पास CA/CMA अंतिम योग्यता होनी चाहिये

BEL Probationary Engineer Recruitment 2023 Age Limit

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023 में प्रोबेशनरी इंजीनियर एवं प्रोबेशनरी ऑफिसर पद हेतु आयु सीमा अधिकतम 25 वर्ष तक रखी गई है। जबकि प्रोबेशनरी एकाउंट्स ऑफिसर के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक रखी

गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 1 सितंबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा OBC, EWS, SC, ST और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है

BEL Probationary Engineer Recruitment 2023 Selection Process

आपको बताते चलें की BEL Probationary Engineer Vacancy 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन Computer Based Test, Interview, Document Verification and Medical के आधार पर किया जाएगा

BEL Probationary Engineer Recruitment 2023 Salary

BEL Probationary Engineer Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार, बीईएल प्रोबेशनरी इंजीनियर भर्ती 2023 के लिए बेसिक पे स्केल 40000 रुपए से 140000 रुपए तक रखा गया है।

BEL Probationary Engineer Recruitment 2023 Application Fees

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, BEL Probationary Engineer Recruitment 2023 में General, OBC और EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपए रखा गया है

जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं

BEL Probationary Engineer Recruitment 2023 Required Documents

आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

पैन कार्ड (PAN Card)

पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

मोबाइल नंबर (Mobile Number)

● Email ID

BEL Probationary Engineer Recruitment 2023 Apply Process

● इन BEL Probationary Engineer Recruitment 2023 पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको BEL Official Website पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

BEL Official Website पर जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा

● Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा

● जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) होगा।

● अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा

● जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा

● दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें

● अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link