भारत-पाकिस्तान और एशिया कप फाइनल… इस बार बनेगा क्रिकेट का ऐतिहासिक रिकार्ड : Sports


India vs Sri Lanka Asia Cup Final: क्रिकेट प्रेमियों के लिए दिलचस्प बात है कि, Asia Cup 2023 के सुपर-4 में 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला गाया। इस Match को जीतने वाली टीम ही Final में पहुंचेगी, जहां भारतीय टीम से टक्कर होगी। Asia Cup का खिताबी मुकाबला 17 September को कोलंबो में खेला जाएगा

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को बता दे कि, पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका Final में पहुच चुका है, अब क्रिकेट प्रेमियों को एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड देखने को मिलेगा। दरअसल, भारतीय टीम इस बार ODI Asia Cup में 10वीं बार Final खेलेगी।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले की थी बल्लेबाजी

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर के मैच में 252 रन बनाए। श्रीलंका के सामने 252 रन का बड़ा लक्ष्य था जिसे चेज करते हुए श्रीलंका ने आठ विकेट खोकर आखिरी गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 91 रन कुसल मेंडिस ने बनाए।

पाकिस्तान से पहली बार होता फाइनल

हम आप सभी को बता दे कि, अब तक भारतीय टीम वनडे एशिया कप में 9 में से 6 बार खिताब जीता है। आप को बता दें भारतीय टीम ने एक बार 2016 में T20 Asia Cup खिताब भी जीता था। मजेदार बात यह है कि, ODI Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने 9 में से एक भी Final नहीं खेला है।

अगर इस बार पाकिस्तान Final में पहुंचती, तो यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड होता। पहली बार भारतीय टीम Asia Cup (T20, ODI) में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेती। हम आप सभी को बता दें कि, भारतीय टीम ने 9 में से 8 बार श्रीलंका के खिलाफ और एक बार बांग्लादेश के खिलाफ Asia Cup (T20, ODI) का Final खेला है।

भारतीय टीम ने जीते सबसे ज्यादा खिताब

हम आप सभी को बता दे कि, Asia Cup (T20, ODI) के इतिहास में भारतीय टीम ने 7 बार खिताब अपने नाम किया है. जो सबसे ज्यादा हैं भारत ने 1984, 1988, 1990/91,1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था

वहीं भारत के बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। श्रीलंकाई टीम 1986 1997, 2004, 2008, 2014 3 2022 एशिया कप का खिताब जीत चुकी है। वहीं 2000 और 2012 में एशिया कप की ट्रॉफी का ताज पाकिस्तान के सर सजा था।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link