भारत में लॉन्च हुआ Infinix Note 40 Pro Series का मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला पहला Android फोन : Technology


Infinix Note 40 Pro 5G launch in India: भारत मे पहला Infinix का मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। ऐसे में यूज़र्स Infinix Note 40 Pro 5G Specifications और Infinix Note 40 Pro 5G Price in India के बारे में जानने के लिए उत्सुक है। मिल रही जानकारी के मुताबिक बता दें कि, आप सभी को इस पॉवरफुल फ़ोन में 108MP प्राइमरी कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000mAh की बैटरी मिल रही है।

बता दें कि, भारतीय बाजार में इस सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है, Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G है। ऐसे में अगर आप कोई न्यू स्मार्टफोन लेना चाहते है तो Infinix Note 40 Pro 5G Specifications और Infinix Note 40 Pro+ 5G को जरूर देखें। क्योंकि कंपनी ने इस फोन को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया गया।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Infinix Note 40 Pro 5G Specifications

अगर आप New launch Smartphone की तलाश में तो आप सभी एक बार Infinix Note 40 Pro 5G Specifications और Price जरूर चेक करें क्योकि इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही साथ बल्कि इसमें 2.2 GHz, Octa Core Processor और 5G जैसे कई और फीचर्स दिया गया है जो की इस प्रकार से है-

General Technical
Android v14 Mediatek Dimensity 7020 Chipset, X1 Cheetah
In Display Fingerprint Sensor 2.2 GHz, Octa Core Processor
8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
Display 256 GB Inbuilt Memory
6.78 inch, AMOLED
Screen Display, Corning Gorilla
Glass
Dedicated Memory Card Slot, upto 1 TB
1080 x 2436 pixels Connectivity
393 ppi 4G, 5G,
VOLTE
1300nits, 2160Hz PWM Dimming, , 1500Hz
Instantaneous Touch Response
Bluetooth v5.3, WiFi
120 Hz Refresh Rate, 360 Hz Touch
Sampling Rate
USB-C v2.0
Punch Hole
Display
Camera Battery
OIS Camera, 108 MP + 2 MP + 2 MP Triple Rear 5000 mAh Battery
32 MP Front Camera 45W All Round
FastCharge 2.0
2K @ 30 fps QHD Video
Recording
20W Wireless
Charging
Reverse Charging

यह भी पढ़ें: पहला Al Waterproof Smartphone Moto Edge 50 Pro 5G भारत में लॉन्च, जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Infinix Note 40 Pro, Note 40 Pro+ 5G Display

हम आप सभी को बता दें कि इन्फिनिक्स के Infinix Note 40 Pro और Infinix Note 40 Pro+ में 6.78 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2436 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और ऊपर से सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की कोटिंग भी दिया गया है।

Infinix Note 40 Pro, Note 40 Pro+ 5G Storage

यदि हम दोनों फ़ोन के स्टोरेज की बात करें तो, दोनों फोन एक octa-core MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट द्वारा संचालित हैं. Note 40 Pro में 8GB Ram है, तो वही, Note 40 Pro+ में 12GB Ram दी गई है। दोनों फोन में 256GB स्टोरेज है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 1TB तक भी बढ़ा सकते हैं।

Infinix Note 40 Pro, Note 40 Pro+ Camera

Infinix Note 40 Pro और Infinix Note 40 Pro+ 5G Smartphones में नए Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। जिसके ऊपर कंपनी की अपनी XOS 14 की परत चढ़ाई गई है। दोनों फोन में 108 MP का मेन कैमरा, 2 MP का मैक्रो कैमरा और डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए दोनों में ही 16 MP का Front Camera मिलेगा।

Infinix Note 40 Pro, Note 40 Pro+ 5G Battery

दोनों ही फोन की अगर हम बैटरी की बात करें तो, Infinix Note 40 Pro+ में 4,500mAh की बैटरी है के साथ यह 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, तो वहीं दूसरी ओर, Infinix Note 40 Pro में 5000mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खास बात यह है कि दोनों फोन 20W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं।

Infinix Note 40 Pro Series Price in India

Infinix Note 40 Pro Price in India को जानना चाहते है तो इसकी ₹21,999 है, वहीं Infinix Note 40 Pro+ 5G की कीमत ₹24,999 रखी गई है। बता दें कि यह दोनों ही फोन हरे (Vintage Green) और गोल्ड (Titan Gold) रंगों में उपलब्ध है। आप सभी इन्हें Flipkart से ऑनलाइन परचेज कर सकते हैं। वही, आप सभी इसके अलावा, HDFC और SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ₹2000 की छूट भी हासिल कर सकते है।

यह भी पढ़ें: आ रहा है 50MP के चार कैमरे वाला Xiaomi 14 Ultra, इसी महीने होगा लॉन्च

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Infinix Note 40 Pro, Note 40 Pro+ 5G Smartphone के बारे में बताई गई है। क्योंकि हाल ही में Infinix ने भारतीय बाजार में अपना पहला मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला Android फोन लॉन्च किया है, जो मिड रेंज बजट में आता है। अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Infinix Note 40 Pro 5G launch in India” बेहद पसंद आया होगा। हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।



Source link